mla Hanuman Beniwal, rlp
mla Hanuman Beniwal, rlp

Jaipur. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी संयोजक व खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने आगामी लोकसभा चुनाव मे पार्टी की भूमिका सहित विभिन्न मुद्दो पर अपनी बात मीडिया के समक्ष रखी| बेनीवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की किसानो की कर्ज़ माफी , बेरोज़गारी की समस्या का समाधान व अपराध पर लगाम लगाने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशे लागू करवाने सहित दर्जनो जनहित के मुद्दो को लेकर जन आंदोलन किया उसके बाद नये राजनीतिक दल का गठन किया और मात्र 57 सीटो पर चुनाव लड़ने के बावजूद रालोपा ने 8 लाख से अधिक मत हासिल किए और 3 विधायक जीतकर आए वही 2 प्रत्यासी दूसरे नंबर पर रहे|

बेनीवाल ने कहा की राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए सदन मे सूबे के सीएम ने टोकन काटने के बाद मुंग खरीद से वंचित रहे किसानो से मूंद खरीदने की घोषणा की और एक महीने से अधिक समय हो जाने के बाद भी सदन मे मुख्यमंत्री की घोषणा को अमलीजामा नही पहनाना इस बात की और इंगित कर रहा है की किसान हित के नाम पर वोट लेने के बावजदू कॉंग्रेस किसानो को भला नही चाहती साथ ही उन्होने कॉंग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा की संविदा कार्मिको को 100 दिनो मे नियमित करने की बात कही मगर किया नही साथ कई ऐसे वादे थे जो आचार संहिता लगने से पूरे करने थे और किए जा सकते थे उनको कॉंग्रेस पार्टी पूरा नही कर पाई, विधायक ने कहा की कर्ज़ माफी का लाभ किसानो को मिला नही और इस वजह से जनता आहत है |

हनुमान बेनीवाल ने वसुंधरा व गहलोत के आंतरिक गठजोड़ के आरोप को दोहराते हुए कहा की हमने प्रयास किया सच्चाई जनता के सामने लाए और काफ़ी हद तक सफल भी रहे , उन्होने कहा की रालोपा के चुनाव लड़ने की वजह से जहाँ भाजपा सत्ता से बेदखल हो गई वहीं कॉंग्रेस भी वेंटिलेटर पर आ गई | हनुमान बेनीवाल ने कहा की नरेंद्र मोदी जब पीएम बने तो देश को उम्मीद थी की पाकिस्तान व आंतक के खिलाफ सख़्त कार्यवाही होगी , सेना ने प्रयास किया मगर सरकार कूटनीतिक स्तर पर आंतक को रोकने मे सक्षम नही रही, उन्होने कहा की राम मंदिर , कश्मीर मे धारा 370 जैसे संवेदनशील मुद्दो पर मोदी ने पाँच साल छुपी साधे रखी जिससे जनता निराश हुई , उन्होने कहा की दाउद इब्राहिम, नीरव मोदी, म्सुद अजह र जैस लोगो पर पाँच साल तक भाजपा की केंद्र सरकार कुछ खास नही कर पाई , उन्होने कहा की हर रोज सीमा पर जब देश का जवान शहीद होता है राष्ट्र का प्रत्येक आदमी निराश होता है क्योंकि सैनिक हम सभी के परिवार के सदस्य है इसलिए आंतक को जड़ से ख़त्म करने की ज़रूरत है |

हनुमान बेनीवाल ने कहा की भाजपा व कॉंग्रेस के खिलाफ लड़ने वाले सभी दलो से वार्ता जारी है और प्रयास करके गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगे और प्रदेश की 25 सीटो पर लोकसभा मे ताल ठोकेंगे | खुद के चुनाव लड़ने को लेकर यह कहा बेनीवाल ने – हनुमान बेनीवाल ने कहा की वो खुद चुनाव लड़ेंगे या नही यह निर्णय आगामी 3- 4 दिनो मे पार्टी के कार्यकर्ताओ व प्रत्यासी रहे लोगो से बात करके निर्णय लिया जाएगा | प्रेस वार्ता मे रालोपा संयोजक़ के अलावा पार्टी के मेडता से विधायक श्रीमती इंदिरा देवी बावरी, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग , दलित नेता उदाराम मेघवाल, स ता राम देवासी, छूटन यादव, नारायण बेनीवाल, उम्मेदराम चौधरी, आर के मेहर, मनीष चौधरी , यूआर बेनीवाल सहित विधानसभा चुनाव मे पार्टी के प्रत्यासी मौजूद थे |

LEAVE A REPLY