जयपुर में कांग्रेस ने चाय पर की जनचर्चा
जयपुर. राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज कांग्रेस पार्टी की ओर से जयपुर में भाजपा सरकार के पांच वर्ष में जनविरोधी मुददों को लेकर चाय पर जनचर्चा की षुरूआत की। आज जयपुर में सुबह 7.30 बजे एमआई रोड़ स्थित जयपुर के सबसे पुराने गुलाब जी की चाय की थड़ी पर लोगों से चर्चा करते हुये भाजपा के कुषासन को खत्म करके आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को समर्थन की अपील की। इस अवसर पर लोगों का भारी समर्थन कांग्रेस की चाय की चर्चा को मिला।
खाचरियावास ने लोगों से कहा कि जिन मुददों और वादों पर राज्य की वसुंधरा सरकार 163 का ऐतिहासिक बहुमत लेकर आई, उनमें से कोई भी वादा इन पांच वर्षों में पूरा नहीं हुआ। वसुंधरा सरकार के सभी मंत्री, विधायक और सांसद जनता से दूर हो गये। आज पूरे राजस्थान में हाहाकार मचा हुआ है, हर वर्ग राज्य की भाजपा सरकार के बेरूखेपन से घमण्ड और तानाषाही, भ्रष्टाचार से परेषान है। लोगों ने इस अवसर पर खाचरियावास को कांग्रेस पार्टी को समर्थन देकर जयपुर सहित पूरे राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने का भरोसा दिलाया।
खाचरियावास को आज दोपहर में चैड़ा रास्ता स्थित साहू चाय की दुकान पर चैड़ा रास्ता के नागरिकों और व्यापारियों ने बताया कि पूरा जयपुर स्मार्ट सिटी के नाम पर पैसे की बर्बादी से दुखी और परेषान है। राजधानी जयपुर की हालत बहुत खराब है, यातायात व्यवस्था भारी समस्या बन गई है, पूरे दिन जाम लगा रहता है, इन्सपेक्टरराज से व्यापारी परेषान है, काम-धंधे चैपट हो रहे हैं, स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट उनसे पूछे बिना जनता पर थोप दिया गया है, अनेकों प्राचीन मंदिर तोड़ दिये गये हैं, गंदगी और सफाई से जयपुर की हालत खराब है, पीने का पानी मिलता नहीं है।
खाचरियावास ने जनता से चाय पर चर्चा करते हुये लोगों से कहा कि वे अपनी मांगे और मुददे हमें बतायेंगे तो उन जरूरी मुददों को कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में षामिल करके सरकार बनने पर जनता की मांगों को पूरा करेगी।
खाचरियावास ने कहा कि पेट्रोल-डीजल, गैस की बढ़ी दरें, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, तानाषाही और भाजपा के कुषासन और नेताओं के घमण्ड से परेषान लोगों ने भाजपा सरकार को सबक सिखाने का भरोसा दिया।
खाचरियावास ने कहा कि जल्द ही व्यापारी, कर्मचारी, मजदूर, किसान और विद्यार्थियों से भी चाय पर चर्चा करके उनकी परेषानी और मुददे कांग्रेस घोषणा पत्र में षामिल किये जायेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के साथ मनोज मुदगल, अमीन कागजी, ज्योति खण्डेलवाल, दुष्यन्तराज सिंह, दयाल सिंह, राहुल सेठी आदि षामिल थे।