– जयपुर के शाहपुरा में हुआ हादसा, बिजली ट्रांसफार्मर फटने से शादी में आए लोग हताहत, कई गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती
जयपुर। राजस्थान के जयपुर के नजदीक शाहपुरा कस्बे में विवाह समारोह के दौरान घर के पास एक बिजली ट्रांसफार्मर के फटने से पांच जनों की मौत हो गई और कई गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद घर में खुशियों की जगह मातम छा गया। परिजनों का रोना-पीटना शुरु हो गया। गंभीर घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया है। कुछ की हालात नाजुक है। शाहपुरा के खातोलाई गांव में यह हादसा हुआ है। यहां गुर्जरों की ढाणी में भैरुराम लोमड की बेटी तारा की शादी की तैयारियां चल रही है। आज तारा के ससुराल वाले दोपहर में शगुन लेकर उनके घर आए थे। ससुराल से आने वाले लोगों का स्वागत-सत्कार करने के लिए भैरुराम, उनकी पत्नी व दूसरे परिजन कामकाज में लग गए।
दूसरे लोग घर के दरवाजे के पास, जहां बिजली टांसफार्मर रखा हुआ है। उसके पास इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान ट्रांसफार्मर धमाके की आवाज के साथ फट गया और उसमें रखा तेल चारों तरफ आग के गोले के रुप में बाहर निकाला। गरम तेल वहां खड़े लोगों पर गिरा और एक बिजली तार भी टूट गया, जिससे करंट की चपेट में लोग आ गए। मौके पर ही कई लोग अचेत हो गए। बिजली का तार हटाकर और बिजली बंद करवाकर लोगों को संभाला। उन्हें एम्बुलैंस और प्राइवेट गाडिय़ों से अस्पताल लेकर गए, जहां पांच जनों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया है। इस घटना की सूचना मिलने पर आस-पास के गांव के लोग भी पहुंचे। पुलिस और बिजली निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जिस घर में तारा की शादी की खुशियां चल रही थी, वहां देखते ही देखते मातम छा गया। पांच जनों की मौत हो गई। कुछ अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।