beekaaner pashchim se beedee kalla ko mila tikat, kaangres kee teesaree soochee mein 18 ummeedavaar ghoshit

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर वित्तीय कुप्रबन्धन को अंजाम देकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने का आरोप लगाया है। शर्मा ने कहा कि सरकार खर्च करने व राजस्व अर्जित करने के दोनों मोर्चो पर विफ ल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने मनरेगा, एनण्एचण्आरण्एमण्ए, सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं के प्रति उदासीनता बरतकर भ्रष्टाचार को पनपाने के साथ ही इनके तहत लाभांवित होने वाले तबके के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के वित्तीय कुप्रबन्धन के कारण जनता पर पानीए बिजली की दरों को बढ़ाकर अप्रत्याशित बोझ डाला गया है। इसके बाजवूद पर भी प्रदेश पर 2 लाख 12 हजार करोड़ रुपये का कर्जा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने राजकोषीय घाटे को तीन प्रतिशत के दायरे में रखने में पूरी तरह से विफल है। गत् समय से राशन की चीनीए गैस सिलेण्डर आदि पर मिल रही सब्सिडी को भी सरकार ने समाप्त कर दिया है। मुफ्त दवा योजना के गत् वर्ष के बजट में 25 प्रतिशत की कटौती कर सरकार ने जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ किया है।

LEAVE A REPLY