जयपुर। बिजली चोरी और विद्युत मीटर में गड़बड़ी की शिकायत पर आज शुक्रवार को जयपुर डिस्कॉम की विजीलैंस टीम पूर्व आईएएस रामखिलाड़ी मीना के घर पर पहुंची, जहां मीटर नहीं देखने दिया और विजीलैंस टीम के साथ धक्का-मुक्की और जमकर हंगामा हुआ।

इस पर विजीलैंस टीम ने एकबारगी तो बिजली पोल से कनेक्शन काट दिया। बाद में रामखिलाड़ी मीना ने बिजली निगम के सचिव संजय मल्होत्रा को फोन करके पूरे मामले को दबाने की कोशिश की। हालांकि जो वीडियो हमारे पास है, उसमें साफ दिख रहा है कि बिजली मीटर में गड़बड़ी की शिकायत पर विजीलैंस टीम पहुंची थी, लेकिन टीम के साथ धक्का-मुक्की की गई और उन्हें बाहर निकाल दिया। मीटर चेक नहीं करने दिया। इस पूरे घटनाक्रम में साफ दिख रहा है कि बिजली चोरी का मामला था, जिसे बिजली निगम के आला अफसरों के दबाव और रसूखों के चलते दबा दिया। विद्युत निगम को सूचना मिली थी कि पूर्व आईएएस के घर में बिजली चोरी हो रही है, तो उन्होंने तुरन्त हरकत में आते हुए जेईएन संगीता मीणा के नेतृत्व में पूर्व आईएएस के घर पहुंच इसकी जांच की और उन्होंने पाया कि यहां बिजली चोरी हो रही है। बिजली का मीटर दो महीने के मात्र 40-50 यूनिट ही खर्च होना बता रहा था।

मीटर में गड़बड़ी देखकर दबंग जेईएन संगीता मीणा ने पूर्व आईएएस का मीटर बदलवा दिया। मीटर में गड़बड़ी देख सुनीता मीना ने मीटर बदलने का प्रयास किया और वीसीआर भरने की प्रक्रिया शुरु कर दी, हालांकि रामखिलाड़ी मीना ने ना तो मीटर बदलने दिया और ना ही उन्हें घर में रुकने दिया। इस पर जेईएन संगीता मीणा ने बिजली पोल का कनेक्शन काट दिया। इसके बाद उनके तेवर थोड़े ढ़ीले पड़े और कनेक्शन काटने के दौरान रामखिलाड़ी कहने लगे कि जो फाईन लगाना है लगा लो, लेकिन बिजली मत काटो। फिर भी विजिलेंस टीम ने उनकी एक नहीं सुनी, रामखिलाड़ी ने सचिव विद्युत निगम राजस्थान सरकार संजय मल्होत्रा को फोन कर टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की और कहा की तुम्हारे अधिकारी से बात कर लो, इस पर महिला अधिकारी ने कहा कि उन्हें बात करनी होगी तो मेरे फोन पर फोन करके बात कर लेंगे।

इसके बाद उन्होंने लाईनमैन से कहा कि तूम कर लो तुम्हारे अधिकारी से बात मगर उसने भी यही कहा हम तो छोटे कर्मचारी हैं, हमें तो काटने का ऑर्डर मिला है, हमारे अधिकारी से बात कर लो। हालांकि रामखिलाड़ी ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर एईएन कोली से बात कर बिजली कनेक्शन दोबारा चालू करवा लिया और विजिलेंस की टीम को देख लेने की धमकी दी। अब अन्दर खाने की चर्चाओं की माने तो यह खबरें आ रही है कि पूर्व आईएएस का बिजली कनेक्शन काटने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर दबाव के चलते गाज गिर सकती है। इस वीडियो से साफ हो गया है कि प्रदेश में रसूखदार भी बिजली चोरी में पीछे नहीं है। उनके घरों में दर्जनों एसी लगे हुए हैं, जिनके भारी भरकम बिजली बिलों से बचने के लिए वे बिजली मीटरों में गड़बड़ी कर रहे हैं। पहले भी मानसरोवर में एक आईएएस के घर पर बिजली चोरी पकड़ में आई थी। खुद सीएम वसुंधरा राजे बिजली निगम प्रशासन को कह चुकी है कि बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, लेकिन बिजली प्रशासन ही इन्हें बचाने में लगा है। 

LEAVE A REPLY