exam image
exam image

जयपुर। रजिस्ट्रार सहकारिता नरेशपाल गंगवार ने बताया कि प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा सहकारिता विभाग को आवंटित 132 कनिष्ठ सहायक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की पात्रता, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य दस्तावेजों का सत्यापन 1 जून से 3 जून,2020 तक नेहरू सहकार भवन, 22 गोदाम सक्रिल, जयपुर में किया जायेगा।
गंगवार ने बताया कि सूची की क्रम संख्या 1 से 45 तक चयनित अभ्यर्थी 1 जून को, क्रम संख्या 46 से 90 तक के अभ्यर्थी 2 जून को तथा क्रम संख्या 91 से 127 (1 से 5 टीएसपी अभ्यर्थी) तक के अभ्यर्थी 3 जून को नेहरू सहकार भवन में प्रातः 11.00 बजे काउंसलिंग के लिये अपनी उपस्थिति देंगे। उन्होने बताया कि प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा विभाग को आवंटित कनिष्ठ सहायकों की सूची विभागीय वेबसाईट www.rajsahakar.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई है।

रजिस्ट्रार ने बताया कि आवंटित दिनांक के अनुसार चयनित अभ्यर्थी अपने साथ सभी दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों शैक्षणिक योग्यता, प्रशैक्षणिक योग्यता (कम्प्यूटर संबधी), आयु व अन्य किसी छूट (एससी/एसटी/ओबीसी/एमबीसी/दिव्यांग आदि) के सबंध में आवश्यक मूल प्रमाण पत्र एवं सभी दस्तावेजो/प्रमाण पत्रों (उच्च माध्यमिक परीक्षा प्रमाण पत्र सहित) कि सत्य प्रतियां एवं 2 चरित्र प्रमाण पत्रों (सक्षम अधिकारी द्वाराप्रमाणित) तथा जिला आवंटन हेतु सहमति पत्र संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) को उपलब्ध करायेंगे.

LEAVE A REPLY