Elite, Miss Rajasthan, 2018's, 26 finalists, announcement,Siegelion Caesars Salon,
Elite, Miss Rajasthan, 2018's, 26 finalists, announcement,Siegelion Caesars Salon,

जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े एवं प्रतिष्ठित ब्यूटी पीजेन्ट ‘‘एलीट मिस राजस्थान 2018’’ की फाइनलिस्ट मॉडल्स की सोमवार को वैशाली नगर स्थित सिजलिंन सीज़र्स सैलून में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की गई। इस दौरान मॉडल्स का स्टाइलिश फोटोशूट भी किया गया। कार्यक्रम में पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन आनंद पोद्दार, मैपल प्रोडक्शन की डायरेक्टर स्वीटी सोनी, फैशन लेबल फ्यूशिया के डायरेक्टर दीपक नाहर, एसजीएम आउटडोर के डायरेक्टर जे.डी. माहेश्वरी, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट दीपाली और वानीश चुघ एवं एलीट मिस राजस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गौड़ उपस्थित थे।

Elite, Miss Rajasthan, 2018's, 26 finalists, announcement,Siegelion Caesars Salon,
Elite, Miss Rajasthan, 2018’s, 26 finalists, announcement,Siegelion Caesars Salon,

इस अवसर पर फाइनलिस्ट मॉडल्स ने म्यूजिकल बीट्स पर कैटवॉक के जरिए वीमन एम्पॉवरमेंट का संदेश भी दिया।
एलीट मिस राजस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि राज्य की फीमेल मॉडल्स के लिए होने जा रही इस निःशुल्क सौन्दर्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑडिशन में 500 से अधिक मॉडल्स ने पार्टिसिपेट कर जजेज के समक्ष अपना टैलेन्ट दर्शाया था। जोधपुर में हुए ऑडिशन में 50, उदयपुर में 55 तथा जयपुर में हुए 2 स्टेट ऑडिशन्स में 400 मॉडल्स ने हिस्सा लिया था। इनमें से 26 बेस्ट मॉडल्स का सलेक्शन फाइनल राउंड के लिए किया गया है। इन फाइनलिस्ट मॉडल्स के लिए 7 दिन की ग्रूमिंग एंड पर्सनलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप अजमेर रोड स्थित अथर्वा रिसॉर्ट में की जाएगी, जहां इंटरनेशनल फैशन ग्रूमिंग एक्सपर्ट्स इन मॉडल्स को रैंप वॉक, स्टाइलिंग, मेकअप ट्रेंड्स, सेल्फ प्रेजेंटेशन विद कॉन्फिडेंस, कैमरा पॉज के साथ ही ब्यूटी पीजेंट में खुद को बेस्ट साबित करने के लिए ट्रेण्ड करेंगे।

एलीट मिस राजस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि 29 जुलाई 2018 को जेएलएन मार्ग स्थित द फोर्ट में होने वाले ग्राण्ड फिनाले शो में सलेक्ट होने वाली बेस्ट मॉडल को एलीट मिस राजस्थान 2018 के खिताब से नवाजा जाएगा। इस शो में बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा चोपड़ा बतौर जज मौजूद रहेगी। ग्राण्ड फिनाले की क्राउनिंग सेरेमनी में जयपुर मेयर अशोक लाहोटी विशिष्ट अतिथि होंगे।

LEAVE A REPLY