जयपुर। एलीट मिस राजस्थान 2018 के स्टेट आॅडिशंस का दूसरा राउंड जेएलएन मार्ग स्थित होटल ग्रांड उनियारा में हुआ। आॅडिशन में 200 से अधिक मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया और जजेज के समक्ष अपना टैलेंट दिखाया। एलीट मिस राजस्थान के भव्य रैंप पर मॉडल्स ने म्यूजिकल बीट्स के बीच कैटवॉक कर अपनी मॉडलिंग स्किल्स को प्रजेंट किया। एलीट मिस राजस्थान 2017 दिव्या कासलीवाल को देखकर मॉडल्स स्वयं को ग्लैमर वर्ल्ड में जगह बनाने के लिए उनसे प्रेरित नजर आईं।

आॅडिशन के जजेज पैनल में दिव्या कासलीवाल के अलावा स्विस-इन के सीईओ महावीर प्रताप शर्मा, फैशन लेबल फ्यूशिया की डिजाइनर रिद्धिमा गोधा, एलीट मिस राजस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गौड़़, मॉडल चार्वी तान्या दत्ता शामिल थे। इस अवसर पर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट एवं सिजलिन सीजर्स सैलून की ओनर दीपाली चुघ, अथर्वा रिसॉर्ट के ओनर एन.बी.एस. राठौड़, बीएमडब्ल्यू सांघी क्लासिक के डायरेक्टर पुनीत सांघी, मैपल प्रोडक्शन्स की डायरेक्टर स्वीटी सोनी तथा बीआरजी स्पाइसेज के डायरेक्टर अनिल भट्ट बतौर गेस्ट्स मौजूद रहे।
एलीट मिस राजस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि जोधपुर आॅडिशन में 50, उदयपुर में 55 तथा

जयपुर में 200 मॉडल्स ने आॅडिशन दिए थे। 23 जुलाई को फाइनल राउंड के लिए सलेक्ट होने वाली मॉडल्स के नामों की घोषणा की जाएगी। इसके बाद फाइनलिस्ट मॉडल्स के लिए 7 दिन की ग्रूमिंग वर्कशॉप आयोजित की जाएगी, जिसमें फैशन जगत के नामचीन एक्सपर्ट्स मॉडल्स का पर्सनेलिटी डवलपमेंट करेंगे। 29 जुलाई को जेएलएन मार्ग स्थित द फोर्ट में होने वाले ग्रांड फिनाले शो में सलेक्ट होने वाली बेस्ट मॉडल को एलीट मिस राजस्थान 2018 के खिताब से नवाजा जाएगा।