em.en.aaee.tee. jayapur mein ilektrik vaahan chaarjing inaphraastrakchar ka lokaarpan

जयपुर। भारी उद्योग विभाग, भारत सरकार की फेम स्कीम के अन्तर्गत e-mobility को बढ़ावा देने के लिए, ई-वाहनो के चार्जिंग की सुविधा हेतु रील द्वारा एम.एन.आई.टी. मे लगाये गये इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इनफ्रास्ट्रक्चर (एसी स्मार्ट चार्जर) का लोकार्पण प्रो. उदयकुमार आर यारागट्टी, निदेशक, मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एम.एन.आई.टी.) जयपुर, ए.के. जैन प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (रील) जयपुर के कर कमलो द्वारा दिनांक 25.12.2018 को किया गया। इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इनफ्रास्ट्रक्चर (एसी स्मार्ट चार्जर) का लोकार्पण एम.एन.आई.टी.-ग्लोबल एल्युमिनाइ मीट 2018 में देश-विदेश से पधारे एम.एन.आई.टी. एल्युमिनीज की उपस्थिती मे किया गया।

इस अवसर पर ए.के. जैन ने e-mobility को प्रोत्साहित करने हेतु, रील द्वारा किये जा रहे प्रयासो से अवगत कराया तथा फेम स्कीम के तहत दिल्ली, जयपुर एवं चंडीगढ़ मे स्थापित किये जा रहे चार्जिंग स्टेशनो की जानकारी दी। रील द्वारा एम.एन.आई.टी जयपुर परिसर मे विभिन्न स्थानों पर 5 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये गए है। कंपनी ने अब तक 173 चार्जिंग स्टेशनो को स्थापित कर दिया हैं एवं शेष का कार्य प्रगति पर हैं जो कि शीघ्र ही पूर्ण कर दिया जाएगा। सभी स्थापित 200 चार्जर्स को एप आधारित सेंट्रल मोनिट्रिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा जो कि प्रत्येक चार्जर की उपलब्धता एवं प्रदर्शन/परिचालन मापदण्डो की आॅनलाइन जानकारी देगा।

LEAVE A REPLY