Ashram

नयी दिल्ली : बिहार के नवादा जिले में एक आश्रम में तीन साध्वियों के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म हुआ और आरोपियों में आश्रम के संचालक का भी नाम है । पुलिस ने बताया कि संचालक और अन्य आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है । जिला पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने बताया कि तीन साध्वियों की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के मुताबिक पिछले साल चार दिसंबर को संत कुटीर आश्रम के संचालक और उसके 12 लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी को अपराध में संलिप्तता के आरोप में आश्रम के प्रमुख तपस्यानंद और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तपस्यानंद पर उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में एक आश्रम में साध्वियों से दुष्कर्म करने का भी आरोप है। वह वहां से भाग निकला था और यहां संत कुटीर आश्रम में रह रहा था। यह आश्रम सात-आठ साल से चल रहा है। बर्मन ने बताया कि बस्ती पुलिस ने नौ जनवरी की रात थाली मोड़ पर आश्रम में छापा मारा लेकिन तपस्यानंद भाग निकलता । पुलिस मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं ।

LEAVE A REPLY