जयपुर। जयपुर शहर में एक चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घर के सबसे विश्वसनीय नौकर ने ही मालिक की बच्ची के साथ दरिदंगी की। घटना के कुछ समय बाद ही माणकचौक थाना पुलिस ने दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी चेनाराम बेड़ा के मुताबिक, घटना शनिवार रात की है। जवाहरात की दुकान करने वाले बच्ची के पिता ने अपने नौकर पश्चिमी बंगाल निवासी परितोष को घर पर खाने का टिफिन लाने के लिए भेजा। टिपिन लेने घर गया तो ज्वैलर की पत्नी ने नौकर को घर के अंदर टीवी वाले कमरे में बैठा दिया। उसी कमरे में बच्ची भी थी। पत्नी पति के लिए खाना बनाने के लिए रसोई में चली गई। आरोपी नौकर ने टीवी की आवाज तेज कर दी और बच्ची से दुष्कर्म किया। खाना बनाने के बाद टिफिन लेकर कमरे में आई तो आरोपी सकपका गया और टिफिन लिए बिना ही वहां से भाग गया। बच्ची को डरी-सहमी को देखा ने वह लहुलूहान थी। उसने फौरन पति व परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को जेकेलोन भर्ती कराया। वहीं आरोपी को पकड़ा। वह बंगाल भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
शर्मनाक घटना
पुलिसकर्मियों को चुस्त दुरूस्त रहने की जरूरत है
ऎसी घटना नही होनी चाहिए
धन्यवाद जनप्रहरी
राकेश जी