Gangraped

स्वीडन। समाज में महिला अपराध ना केवल बढ़ रहे हैं, बल्कि दरिंदगी के बाद पीडिता की हत्या, वीडियो क्लीपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने और उसे वायरल करने की घटनाएं भी बढ़ रही है। ऐसा ही एक मामला स्वीडन में सामने आया है। वहां दरिंदों ने युवती से गैंगरेप किया। गैंगरेप का वीडियो बनाकर फेसबुक पर वायरल भी कर दिया। मामला सामने आने पर पुलिस ने इसे फेसबुक से हटाया। स्वीडन में तीन युवकों ने 20 साल की लड़की से गैंगरेप करके उसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर लाइव भी कर दिया। फेसबुक पर वीडियो देख एक युवक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। करीब तीन घंटे तक यह वीडियो लाइव रहा। इस वीडियो को जोसेफि न ने ऑनलाइन देखा था। इसकी सूचना पर मुस्तैद पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपियों तक पहुंच गई और उन्हें धरा। वीडियो में एक आरोपी पिस्टल लिए हुए लड़की को धमका रहे थे। आरोपी युवक ही गैंगरेप का वीडियो बनाते रहे। घटना स्टोकहोम के उप्पसल शहर में हुई। करीब सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को देखा। पुलिस ने फेसबुक से इस वीडियो को हटवाया। वीडियो देखने वाले जोसेफिन को पहले यह वीडियो फर्जी लगा, लेकिन बाद में पीडिता के साथ मारपीट, धमकाने और दरिदंगी देख वह समझ गया कि यह असली है और पीडिता के साथ गलत हो रहा है। यह देख तत्काल ही उसने पुलिस को सूचना दी।

LEAVE A REPLY