जयपुर। शेट्टी पे कमीशन की सिफारिशों को लागू नहीं करने पर प्रदेश की निचली अदालतों के न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन 15 वें दिन भी जारी रहा। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ का कहना है कि लिखित आदेश के बिना न्यायिक कर्मचारी काम पर नहीं लोटेंगे। हाईकोर्ट प्रशासन से हुई वार्ताओं के बाद भी गतिरोध दूर नहीं हो सका, जिससे गुरुवार को आंदोलन जारी रहेगा।
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्षों की बुधवार को बीकानेर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी ने एक मत से यह माना कि सिफारिशों को लागू करने को लेकर जब तक लिखित आदेश नहीं मिल जाते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में न्यायिक कर्मचारियों का क्रमिक अनशन भी जारी है। बुधवार को क्रमिक अनशन पर न्यायिक कर्मचारी सुरेश शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र सैनी, राजेन्द्र शर्मा एवं उदि राम बैठे।

LEAVE A REPLY