vaibrent samit

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज शनिवार दोपहर अजमेर में विजय सकंल्प रैली है। इस रैली में जहां प्रदेश भर से पांच लाख कार्यकर्ता व जनता के आने का दावा किया जा रहा है तो दूसरी तरफ आंदोलित कर्मचारी संगठनों ने रैली में पहुंचने की कहकर सरकार और प्रशासन की नींद उड़ा दी है। हडताली मंत्रालयिक कर्मचारी, रोडवेजकर्मियों व दूसरे संगठनों ने साफ कह दिया है कि वे अपनी मांगों को लेकर पीएम मोदी की सभा में पहुंचेंगे और ध्यान आकर्षित करेंगे। वहीं गुर्जर समाज ने भी पांच फीसदी आरक्षण की मांग करते हुए पीएम मोदी को ज्ञापन देने की बात कही है। शुक्रवार को गुर्जर समाज ने अजमेर में कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया है। गुर्जर समाज के इस ऐलान से सरकार व प्रशासन ज्यादा ही चिंतित है। क्योंकि अजमेर में बड़ी संख्या में गुर्जर समाज है। कर्मचारियों ने कह दिया है कि वे अपनी मांगों को लेकर टी-शर्ट पहनकर सभा स्थल पहुंचेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगे रखेंगे। अगर कर्मचारी, बेरोजगार युवक, गुर्जर समाज सभा में पहुंच गया तो व्यवस्थाओं के बिगडऩे की संभावना है। झुंझुनूं में भी पीएम मोदी की सभा में नर्सिंगकर्मी अपने तेवर दिखा चुके हैं। अजमेर की सभा में इस तरह के विरोध प्रदर्शन की संभावना दिख रही है। अगर प्रदर्शन या व्यवधान पड़ा तो सरकार की किरकिरी हो सकती है और इसका गलत मैसेज भी जनता तक जाएगा। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। काले कपड़े पहने हुए लोगों को घुसने नहीं दिया जा रहा है। कड़ी जांच के बाद ही सभा स्थल में लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है।
-पीएम नरेन्द्र मोदी की विजय संकल्प रैली आज
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिन के प्रवास पर आज शनिवार को अजमेर आ रहे हैं। वे राजस्थान भाजपा की गौरव यात्रा के समापन पर आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। दोपहर एक बजे से होने वाली सभा में प्रदेश भर से पांच लाख कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है। जयपुर शहर से 21 हजार कार्यकर्ता जाएंगे। इसके लिए वार्ड और मण्डलों में बसों व चौपहिया वाहनों की व्यवस्था की गई है। सभा की तैयारियों जोर-शोर से की गई है। सभा को पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी आदि नेता भी संबोधित करेंगे। राजस्थान से केन्द्र में केबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक व पार्टी पदाधिकारी सभा में मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी इस मौके पर अजमेर व प्रदेश की कुछ योजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण करेंगे। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले हो रही इस सभा में पीएम नरेन्द्र मोदी राजस्थान को लेकर कुछ बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। उधर, सभा को लेकर सुबह से ही लोगों का आना शुरु हो गया है। सभा को लेकर सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए हैं।

LEAVE A REPLY