Sexual harassment

नयी दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा इलाके में 55 वर्षीय एक नियोक्ता ने अपने यहां काम करने वाली एक नागालिक लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़ऩ किया और उसे ‘‘भयानक स्थितियों’’ में रखा। उधर इस मामले पर पुलिस का कहना है कि वह जांच कर रही है। महिला आयोग ने एक बयान में दावा किया कि पिछले साल मार्च में झारखंड के लातेहार जिले की 12 साला लड़की को घरेलू काम के लिये दिल्ली लाया गया था और उसे जंगपुरा के एक घर में काम पर रखा गया।

महिला आयोग ने कहा कि नियोक्ता द्वारा लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया, अवैध रूप से बंधक बनाया गया और उसे नियमित रूप से पीटा गया। इसके अलावा वह उससे अपनी शरीर की मालिश करने को भी कहता था। हालांकि पुलिस ने कहा कि लड़की के आधार कार्ड के अनुसार वह बालिग है और वे इसकी जांच के लिये, मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY