Sachin Pilot
PCC chief Sachin Pilot, Robert Vadra, ground scam, CBI probe, abuse

जयपुर 25 जुलाई। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में श्रमिकों, गरीब तबके के व्यक्ति, किसान, पिछडे़ वर्ग के श्रमिकों को रोजगार देकर आर्थिक दृष्टि से समृद्ध बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महानरेगा में दिव्यांगों एवं बुजुर्गो को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए अलग से प्रावधान बनाया जायेगा। श्री पायलट ने कहा कि महानरेगा के क्रियान्वयन में राजस्थान पूरे देश में दूसरे स्थान पर है।

पायलट गुरूवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ महात्मा गांधी नरेगा संवाद कार्यक्रम में सभी जिलों से आये प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महानरेगा को प्रदेश में ही नहीं देश में उच्च पायदान पर पहुंचाना है इसके अन्तर्गत जल संरक्षण और प्रबंधन, जल संचय, भू-जल पुनर्भरण आदि कार्य शामिल किये गये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में महात्मा गांधी नरेगा योजना एक मांग आधारित योजना है। जिसमें ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार की मांग को प्राथमिकता दी गई है।

उन्होेंने कहा कि इस प्रकार के संवाद लोकतंत्र में मूलभूत भावनाओं का प्रतीक है, सभी के साथ संवाद होना चाहिए। संवाद स्थापना की शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्राी पं. जवाहर लाल नेहरू ने की थी। उन्होंने कहा कि महानरेगा के क्रियान्वयन में जो भी कमी हो उसे ढूंढ़कर स्वीकार करना तथा उनमें सुधारकर नये आयाम स्थापित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि रोजगार उपलब्ध कराने एवं कार्यो को पूरा करने के लिए सकारात्मक सोच, संकल्प शक्ति एवं होंसले बुलंद होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण (सोशल आॅडिट) के लिए स्वतंत्रा सोसायटी का गठन किया जायेगा जिसके माध्यम से पारदर्शिता से सोशल आॅडिट करवायी जायेगी।

इस अवसर पर उपस्थित महानरेगा प्रतिनिधियों ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में शैक्षणिक बाध्यता समाप्त किये जाने पर उप मुख्यमंत्राी का आभार जताया। इस मौके पर श्री पायलट ने महानरेगा के अन्तर्गत चारागाहों को विकसित करने के सम्बन्ध में लगायी गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

महात्मा गांधी नरेगा के आयुक्त श्री पी.सी. किशन ने संभागियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में महानरेगा के तहत जल संरक्षण एवं प्रबध्ंान, एनिकट, चारागाह विकास एवं विभिन्न कार्यों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में चारागाह विकास, श्मशान, कब्रिस्तान, विकास कार्य, माॅडल तालाब, खैल मैदान एवं फार्म पौण्ड-टांका को प्राथमिकता से करवाये जा रहे है ये ही कार्य अब राजस्व गांव में भी शुरू किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि काम के आवेदन की रसीद का फार्म नं. 6 हर पंचायत से उसकी रसीद दिला सुनिश्चित करेंगे।

LEAVE A REPLY