Empresario 2019, Kharagpur business model competition
Empresario 2019, Kharagpur business model competition

delhi. इस साल भी एंटरप्रेन्यरशिप सेल अाईअाईटी खडगपुर लाया है बिज़नेस मॉडल प्रतियोगिता Empresario 2019. इसमें पूरे भारत से युवा अपने बिज़नेस आइडिया प्रेजेंट करेंगे, जिन्हे इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट मेंटोरशिप मिलेगी. जिनकी मदद से विद्यार्थियों को अपने आईडिया को बिज़नेस मॉडल मे तब्दील कर सकेंगे।कोई भी startup इस प्रतियोगिता का फायदा उठा सकते हैं।

इस कम्पटीशन की कुल प्राइज मनी 25 लाख है तथा अन्तिम लिस्ट को IBMC (जिसे स्टैनफोर्ड, हॉवर्डऔर ब्रिघम यूनिवर्सिटी को-होस्टकरेंगे)के सेमिफिनल्स मे भाग लेने का मौका मिलेगा, साथ मे भारत के प्रसिद्ध वेंचर कैपिटलिस्ट्स (VCs) के सामने अपना आइडिया प्रेजेंट करने का सुन हरा अवसर प्रदान किया जाएगा।यह प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन चालू हो चुके है,भाग लेने के लिए www.ecell-iitkgp.org/empresario पे रजिस्टर करें। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को TiE, NEN( नेशनल एंट्रेप्रेनेउर्शिप नेटवर्क ) जैसी संस्थाओं से मेंटरशिप और स्टार्टअप सर्विसेस जैसे लीगल एडवाइस, टैक्सेशन, फिनांशियलऔर टेक्निकल आस्पेक्ट्स, काम करने की जगह, इन्क्यूबेशन और HR से सपोर्ट प्राप्त होगा।

LEAVE A REPLY