जयपुर। जयपुर नेशनल यूनिर्वसिटी के मालिक संदीप बख्शी के फार्म हाऊस के सुरक्षा गार्डों की ओर से की गई गोलीबारी में मारे गए इंजीनियर छात्र रोहित कुमावत व अन्य गंभीर घायल दो छात्रों को न्याय दिलाने के लिए जयपुर के इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राएं लामबंद होने लगे हैं। इस गोलीकाण्ड में आरोपी दूसरे सुरक्षा गार्ड की गिरफ्तारी और मृतक रोहित व घायल छात्रों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर हाल ही शहीद स्मारक पर सैकड़ों छात्रों ने धरना-प्रदर्शन दिया था। पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल के नाम डीसीपी क्राइम विकास पाठक को ज्ञापन दिया गया था। इसके बाद भी दूसरे सुरक्षा गार्ड की गिरफ्तारी नहीं होने और मामले में लीपापोती के आरोप लगाते हुए अब छात्रों ने न्याय के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखने शुरु कर दिए हैं। मंगलवार और बुधवार को करीब ढाई हजार से अधिक पोस्टकार्ड भिजवाकर न्याय दिलाने की गुहार की है। पत्रों में यह भी कहा है कि रसूखदार आरोपी के चलते राजस्थान सरकार और जयपुर पुलिस मामले को दबाने में लगी हुई है, जबकि इस मामले में इंजीनियरिंग छात्रों और कुमावत समाज में जबरदस्त रोष है। इस हत्याकाण्ड को लेकर भीलवाड़ा, सीकर, जयपुर आदि जिलों में कुमावत समाज धरने-प्रदर्शन कर भी चुका है। जस्टिस फोर रोहित कुमावत संघर्ष समिति के संयोजक पंकज शर्मा काकू का आरोप है कि पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देने के बाद भी पुलिस ने इस मामले को अभी तक उच्च पुलिस अधिकारी के पास अनुसंधान के लिए स्थानांतरित नहीं किया है और ना ही दूसरे सुरक्षा गार्ड की गिरफ्तारी की गई है। जयपुर पुलिस व सरकार की इस लापरवारी और न्याय के लिए छात्रों ने प्रेसीडेंट-पीएम और सर्वोच्च न्यायालय- हाईकोर्ट राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश को पोस्ट कार्ड भेजो अभियान शुरु किया है। दो दिन में ढाई हजार पोस्टकार्ड भिजवा दिए हैं।

LEAVE A REPLY