कार्डिफ। पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम आज दूसरे टी-20 मैच में फिरकी से खौफजदा इंग्लैंड को हराकर शृंखला अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। टीम टी-20 क्रिकेट में लगातार छठी शृंखला जीतने की दहलीज पर है। इस सिलसिले का आगाज नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड पर घरेलू शृंखला में मिली जीत के साथ हुआ था। उसके बाद से भारत ने एक भी द्विपक्षीय टी-20 शृंखला नहीं गंवाई है।
भारत अगर शृंखला 2-0 से जीतता है तो आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज आॅस्ट्रेलिया से अंतर कम हो जाएगा, जबकि 3-0 से जीतने पर वह पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर आ जाएगा। दूसरी ओर, भारत को ऐसा करने से रोकने के लिए आॅस्ट्रेलिया को जिम्बाब्वे में चल रही मौजूदा त्रिकोणीय शृंखला के अगले दो मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। दूसरी ओर, इंग्लैंड अगर हारता है तो न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बाद सातवें स्थान पर आ जाएगा। इंग्लैंड ने पिछले 10 टी-20 मैचों में से पांच ही जीते हैं।