छबड़ा। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) भाजपा सरकार ने शुरू की थी, जिसे अब पूरा भी भाजपा सरकार ही करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा काम है जनता के लाभ की योजनाओं को आगे बढ़ाने का। सीएम अशोक गहलोत सरकार का काम है उन्हें अटकाने का। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार आएगी और ऐसा सिस्टम बनाएगी की कभी पेपर लीक नहीं होंगे। पूर्व सीएम राजे अन्ता, बांरा, किशनगंज और छबड़ा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा, राधेश्याम बैरवा, ललित मीणा और प्रताप सिंह सिंघवी के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलनों में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि राजनीति में जो चमकते सितारे दिखते है, उनकी चमक लंबी नहीं होती और राजनीति में जो सीधे और सरल स्वभाव के होते हैं, उनकी चमक स्थाई होती है।ऐसे लो प्रोफ़ाइल नेता ख़ुद की नहीं, लोगों की क़िस्मत चमकाते हैं, जैसे कि भाजपा के बारां-अटरु प्रत्याशी राधेश्याम बैरवा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चमत्कारी नेतृत्व में भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। मोदी जी विश्व के लोकप्रिय नेता।जिनके के प्रयास से राम मंदिर जनवरी में बन कर तैयार होगा और पूरा देश दर्शन करेगा। राजे ने कहा है कि सीएम ने अपने विधायकों को छूट दे रखी है। खूब लूट पाट करो। प्रदेश में इस काम में सबसे ऊंचाई बारां ज़िले ने छुई है और देश में राजस्थान में। महिलाओं की सुरक्षा के लिए उनकी सरकार ने जो अभय कमांड सेंटर खोले थे, वह इस सरकार ने बंद करवा दिये। इससे अपराध अनियंत्रित हो ग़ये।महिला, दलित अत्याचार में प्रदेश अव्वल है। इस अवसर पर उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह भी थे।
-दीया कुमारी ने पापड़ के हनुमान मंदिर में अयोध्या से आई राम ज्योति स्थापित की
विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी व राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने प्रसिद्ध पापड़ के हनुमान मंदिर में बुधवार को अयोध्या से आई राम ज्योति स्थापित की। कार्यक्रम में दीया कुमारी ने कहा कि वे भगवान श्री राम की वंशज हैं और 500 वर्षों के लम्बे इंतज़ार के बाद भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण जल्द ही पूर्ण होने वाला है। उनके लिए यह परम सौभाग्य और गौरव की बात है कि उन्हें अयोध्या से आई राम ज्योति को पापड़ के हनुमान जी मंदिर में स्थापित करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने राम ज्योति दीपोत्सव तक अखंड रखने का भी संकल्प लिया। दीया कुमारी ने भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे भी इस पावन राम ज्योति के दर्शन करें और राम-ज्योति को अपने घरों में दीपोत्सव तक अखंड रखने का संकल्प लें। दीया कुमारी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यह ज्योति जल्द ही देश के कोने-कोने में हर घर में पहुंचेगी और सभी परिवारों को भगवान राम के आदर्शों पर चलने को प्रेरित करती रहेगी। उल्लेखनीय है कि राम ज्योति कार्यक्रम के तहत अयोध्या में राम लला दरबार से राम ज्योति अयोध्या से लेकर देश के कोने-कोने में पहुंचाई जा रही है। राजस्थान के 51 हजार मंदिरों में अखंड राम ज्योति राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक प्रज्वलित रखी जाएगी। इससे पहले दीया कुमारी ने वार्ड नं- 13 में जनसंपर्क कार्यक्रम में और मेरीगोल्ड बीएड कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रम में भी शिरकत की। वे अम्बाबाडी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में मिनी बस एसोसिएशन की बैठक में भी सम्मिलित हुईं।
-पूर्व महापौर विष्णु लाटा की भाजपा में वापसी
पूर्व महापौर विष्णु लाटा ने बीजेपी जॉइन कर ली है। विष्णु लाटा के साथ कांग्रेस नेता सुनिता भाटी, आरएलपी के प्रवक्ता राजेश मांडिया, नाथ समाज के प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर योगी, रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी महेश नारायण शर्मा, नगर निगम के पूर्व चेयर मैन महेश लाटा और आदर्श नगर विधानसभा से कांग्रेसी पार्षद नीरज अग्रवाल भी भाजपा से जुड़े। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व सांसद नारायण पंचारिया ने सभी लोगों को बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर पार्टी जॉइन करवाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा राजस्थान सरकार ने पिछले 5 सालों में धोखा देने के अलावा कुछ काम नहीं किया। उनको सबक सिखाने का यही समय है। मैं पूछना चाहता हूं, कांग्रेस पार्टी ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ। राहुल गांधी ने 2018 में 1 से 10 तक गिनती बोल कर किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने का भी वादा किया था। उन्होंने कहा जयपुर में एक 7 साल की मासूम के साथ अश्लील हरकत के बाद रेप की कोशिश की है। पाली के सोजत रोड पर पेंशन चालू करने के नाम पर एक महिला से रेप किया गया। वहीं, जयपुर के नरेना बस स्टैंड से पीहर जाने के लिए खड़ी एक महिला को अगवा कर 6 लोगों ने गैंगरेप किया। बीजेपी जॉइन करने वाले पूर्व महापौर विष्णु लाटा ने कहा मेरी विचारधारा भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी है। मैं वापस बीजेपी में आ गया हूं। सिद्धांतों के आधार पर कांग्रेस से मेरे विचार नहीं मिलते थे, इसलिए मैंने सांगानेर से सभी कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी जॉइन की है। वहीं, सुनीता भाटी ने कहा 25 साल तक मेरा करियर कांग्रेस में रहा है। सत्ता के साथ-साथ संगठनों में भी काम किया है। कांग्रेस की कुछ ऐसी नीतियां हैं। पार्टी के नेता कह रहे हैं कि हम हिंदुस्तान में सनातन धर्म खत्म कर देंगे। इस तरह के बयानों से मन में आत्म ग्लानि महसूस हुई। इस तरह की बातें करने वाले नेताओं की सोच खत्म हो गई है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र और सनातन धर्म के प्रति पूरे विश्व में सम्मान बढ़ा रहे हैं।
- अजब गजब
- कंज्यूमर
- करियर
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- पॉलिटिकल
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा