Cash aid to pak

अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने आज यरूशलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के फैसले का आलोचना की और कहा कि इसने इस क्षेत्र को ‘‘आग में झोंक दिया।’’ एर्दोआन ने यूनान के दौरे पर रवाना होने से पहले अंकारा हवाई अड्डे पर समर्थकों को दिये भाषण में कहा, ‘‘इस तरह का कदम विश्व को, विशेषकर क्षेत्र को आग में झोंकता है।’’ उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ ट्रंप, आप क्या करना चाहते हैं?’’ तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह किस तरह का रवैया है? राजनीतिक नेता चीजों को बढाते नहीं हैं बल्कि उन्हें शांति का प्रयास करना चाहिए।

LEAVE A REPLY