जयपुर : जयपुर के सरकारी विद्यालयों की 10वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जुड़े गद्य में त्रुटियों के कारण छात्रों को असुविधा का सामना करना पडा। सोमवार को हुई परीक्षा के अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र में मोदी के बारे में लिखे गद्य में क्राउडपुलर : भीड इक्कठा करने वाला:, स्पीकर : वक्ता :, लोटस :कमल , डेलीबरेटली :जानबूझकर: और वायलेंस :हिंसा : शब्दों की स्पेलिंग में गलतियां पाई गईं। 50 से 60 शब्दों के इस गद्य में गुजरात को गुजरत और गुजराती की जगह गुजरती लिखा गया था।
जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी रतन सिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच विशेषज्ञ कमेटी द्वारा करवाई जायेगी।उन्होंने बताया कि आमतौर पर प्रिटिंग की गलतियां हो जाती हैं, इस मामलें में कई गलतियां है, जिसकी जांच की आवश्यकता है। गलती अध्यापक की है या प्रिटिंग ऐजेंसी की इसकी भी जांच की जायेगी। उन्होंने कहा कि इन गलतियों के कारण छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी होगी और यदि प्रश्न पत्र में गलतियां होती है तो छात्रों को बोनस अंक देने का प्रावधान है।