जयपुर। 22 अक्टूबर 2018 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया द्वारा होटल इण्डियाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर आगामी विधानसभा चुनावों में पूर्व में घोषित 27 विधानसभा क्षैत्र में से आठ विधानसभा क्षैत्र के प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी की। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आर. पी पाण्डया एवं एडवोकेट शरफुद्दीन अहमद ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में उपस्थित होकर पार्टी की राष्ट्रीय चुनाव कमेटी द्वारा चयनित राजस्थान विधानसभा के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जो कि इस प्रकार है।
क्रम सं. विधानसभा क्षैत्र प्रत्याशी
1. हवामहल विधानसभा यास्मीन फारूकी
2. आदर्श नगर विधानसभा मेहरून्निसा खान
3. कोटा उत्तर मोहम्मद शफी
4. कोटा दक्षिण नावेद अख्तर
5. बून्दी विधानसभा अब्दुल अनीस अंसारी
6. सवाई माधोपुर विधानसभा जफर अहमद अमीन
7. भीलवाड़ा अब्दुल सलाम अत्तारी
8. बारां-अटरू विधानसभा (अनुसूचित जाति) टीकम शाक्यवाल
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान खान ने सभी उपस्थित प्रत्याशियों को बधाई देते हुए बताया कि शेष बची विधानसभा क्षैत्र के प्रत्याशियों की आगामी सूची शीघ्र ही जारी कर घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही रिजवान खान ने सभी पार्टी कैडर्स एवं कार्यकतार्ओं को युद्धस्तर पर काम करने का तथा आम जनता से पार्टी के अभी तक किए गए जन आन्दोलन कार्यक्रमों को देखते हुए विधानसभा चुनावों में सफलता दिलाने की अपील की।