Son gets summoned for not taking care of old mother

जयपुर। गर्मियों शुरु होने के साथ ही प्रदेश की अदालतों का समय भी बदल गया है। आज सोमवार से अदालतों का समय सुबह से हो गया है। प्रदेश की हाईकोर्ट जयपुर और जोधपुर पीठ, अधीनस्थ अदालतें और ट्रिव्यूनल अब सुबह खुलेंगी। साथ ही दोपहर एक बजे तक कोर्ट में न्यायिक कार्य होगा। सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर एक बजे तक कोर्ट चलेगी। ग्रीष्मकालीन अवकाशों में भी कोर्ट का समय यही रहेगा। आज समय चेंज होने के साथ ही सुबह सात बजे से ही अदालतों में रौनक रही। न्यायिक कर्मचारी, वकील और जज सुबह ही कोर्ट में पहुंच गए।

पक्षकार भी मामलों में सुनवाई के लिए आए हुए थे। गौरतलब है कि तेज गर्मी को देखते हुए अप्रैल के दूसरे पखवाड़े से एक जुलाई तक कोर्ट का समय बदल जाता है। कोर्ट सुबह की हो जाती है। यह व्यवस्था आजादी के पहले से ही चली आ रही है। गर्मियों में तेज धूप से बचने के लिए अंग्रेजों ने सुबह की कोर्ट की परिपाटी शुरु की थी।

LEAVE A REPLY