10 साल पहले पैरालिसिस अटैक आया। शारीरिक अक्षमताओं से कुछ वर्षों तक जूझते रहे। इस बीच मूर्ति और इनके दरमियां एक दूरी सी आ गई थी। मगर अपने पैशन और आर्ट को कभी मरने नहीं दिया। अपने दिल और दिमाग में हमेशा जिंदा रखा। कार्टिस्ट ऑटोमोबाइल आर्ट फेस्टिवल के दूसरे दिन गुरुवार को वडोदरा के मूर्तिकार ध्रुव मिस्त्री ने सालों बाद पेंटिंग शुरू की। देश- विदेश से शामिल लगभग 150 आर्टिस्ट यानी कारों से जुड़े आर्टिस्ट से एक्सपीरियंस साझा किए। रविवार तक होटल जयमहल पैलेस में कार्टिस्ट फेस्टिवल होगा। जयपुराइट्स को कला से जोड़ने के लिए ऑटोमोबाइल थीम पर विंटेज कारों पर आर्टवर्क शुरू हुआ। तीसरे दिन स्कूटर्स को इसमें जोड़ा जाएगा।

जनप्रहरी से जुड़े रहने व खबरों को पढऩे के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप अपने सुझाव व सलाह कमेंट्स के जरिए दे सकते हैं। आप हमें सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। आप अपने सुझाव हमें ई-मेल के जरिए भी भेज सकते हैं। हमारा ई-मेल एड्रस है admin@janprahari आपका सुझाव हमारे लिए बहुमूल्य है।

LEAVE A REPLY