Heavy rains lash Tamilnadu, 93 percent more rain in Chennai

जयपुर। जयपुर में आज सुबह से ही इन्द्रदेव मेहरबान दिखे। पहले सुबह चार-पांच बजे से ही बारिश से जयपुर को लबालब कर दिया तो शाम को चार बजे बाद भी जयपुर में खूब पानी बरसा। शाम को करीब एक-डेढ़ घंटे तक तेज बारिश का दौर रहा, जो देर शाम तक रुक-रुककर चलता रहा। शाम को अचानक ही आकाश में काले घनघोर बादल छा गए थे। देखते ही देखते ही तेज गर्जनाओं के साथ मेघ बरसने लगे। तेज बारिश से शहर पानी से सराबोर हो गया। पानी सड़कों पर बह निकला। नाले व नालियां भी लबालब हो गई। जगह-जगह पानी भरने से यातायात भी बाधित रहा। हालांकि आज आई बारिश से जयपुर में उमस व गर्मी का मौसम खत्म हुआ और लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह जयपुर में दो इंच बारिश दर्ज हुई थी, जबकि शाम को भी एक इंच बारिश बरसी।
जयपुर के रामगढ़, तालकटोरा, चांदी की टकसाल, सुभाष चौकए छोटी.बड़ी चौपड़ए सांगानेरए नाहरी का नाका आदि क्षेत्रों में सड़कें पानी से लबालब हो गई। चौपड़ों पर पानी भरने से दुकानों में पानी भर गया। शास्त्री नगर व जवाहर नगर की कच्ची बस्तियों में पानी से कई मकानों में पानी आ गया। मिट्टी में कटाव से सड़कें धंस गई। तेज बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी। ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने से सड़कों पर पानी भरा मिला। नालों की सफाई नहीं होने से गंदगी सड़कों पर बहकर आ गई।

LEAVE A REPLY