जयपुर। इवेंट एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन (इमाएजिन) 2018 के 10वें कन्वोकेशन की जयपुर में पंडित विश्वमोहन भट्ट की मोहन वीणा वादन के साथ रंगारंग शुरुआत हुई। इसके बाद अनवर खागाजी खां और मीरूद््दीन खान ने स्वरों के रस घोले। अंत में सपेरा और पधारो म्हारे देस गाने पर नृत्य के कार्यक्रम आयोजित हुए। इमाइजिन के संयोजक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण दिया।
राजस्थान पर्यटन विभाग इमाइजिन का स्टेट पार्टनर है। प्रदेश में इस प्रकार का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अजय शर्मा ने देशभर से आए इवेंट कंपनियों के सदस्यों का स्वागत किया और इवेंट उद्योग में सुधार के लिए पर्यटन विभाग द्वारा उठाई गई विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पर्यटन नीति के मसौदे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वेडिंग ट््यूरिज्म गंतव्यों को वेडिंग प्लानर्स और इवेंट मैनेजमेंट फर्मों के साथ पर्यटन विभाग की सहायता के लिए एक आॅनलाइन सूची प्रणाली में सूचीबद्ध किया जाएगा, जो राजस्थान को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देने के लिए भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेगा।