Every country in the world today recognizes India as an economic power: Naqvi

नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री, मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि केंद्र सरकार ने 8 अप्रैल 2015 को शुरू “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना” के तहत अभी तक 9 करोड़ 13 लाख ऋण स्वीकृत किये गए हैं। हैदराबाद में “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना” के प्रोत्साहन कैंप में आम जनता, कारोबारियों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, सामाजिक क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित करते हुए  नकवी ने कहा कि कहा कि इस योजना के तहत लाभ पाने वालों में लगभग 76 प्रतिशत महिलाएं हैं। लाभार्थियों में लगभग 55 प्रतिशत से ज्यादा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के लोग शामिल हैं। लाभार्थियों में 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत किये गए हैं।

नकवी ने कहा कि दुनिया का हर देश आज भारत को आर्थिक ताकत मान रहा है। आज भारत दुनिया का सबसे मजबूत एवं सुरक्षित निवेश का केंद्र बन गया है। नकवी ने कहा कि पिछले 3 वर्षों के दौरान मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत दिशा दी है। आर्थिक विकास दर 7 प्रतिशत से ऊपर रही है।

नकवी ने कहा कि नकवी ने कहा कि “नोट बदली” के लाभ अब दिखाई दे रहे हैं। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से जरूरतमंदों के बैंक खाते में सीधे पैसा भेज कर पारदर्शिता सुनिश्चित की है।

“प्रधानमंत्री मुद्रा योजना” के प्रोत्साहन कार्यक्रम में नकवी ने इस योजना के साथ-साथ “स्टार्ट अप इंडिया”, “स्टैंड अप इंडिया” जैसी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना” के तहत विभिन्न श्रेणियों में- “शिशु” में 50 हजार रूपये तक, “किशोर”– 50 हजार रूपये से 5 लाख रूपये तक, “तरूण”– 5 लाख रूपये से 10 लाख रूपये तक का ऋण दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY