Everywhere in the temples echo of Mahadev

जयपुर। आज महाशिवरात्रि पर्व पर देशवासी भगवान शिव की स्तुति में रहे। मंगलवार को सुबह से ही मंदिरों में हर-हर महादेव की गूंज रही। बाबा का विशेष श्रृंगार भी किया गया। लोगों ने व्रत रखा और बाबा को पंचद्रव्य सामग्री अर्पित की। सुबह से शाम तक प्रमुख शिव मंदिरों में भक्त बाबा के दर्शन करते रहे। जयपुर में भी मंदिरों में खूब धार्मिक आयोजन हुए। हालांकि बुधवार को भी लोग महाशिवरात्रि पर्व मनाएंगे। जयपुर में साल में महाशिवरात्रि पर खुलने वाले दो शिव मंदिरों पर खासी भक्तों की भीड़ रही।

मोतीडूंगरी स्थित एकलिंगनाथ रत्नेश्वर महादेव मंदिर और सिटी पैलेस स्थित राजराजेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से रात तक भक्तों की पूजा अर्चना और दर्शनों की भीड़ लगी रही। वहीं बाबा ताड़केश्वर नाथ, बाबा झाड़खंड, बाबा प्रतापेश्वर महादेव जैसे बड़े मंदिरों में भी लाखों भक्तों ने बाबा को जल चढ़ाया। जयपुर समेत राजस्थान भर में शिव मंदिरों में पूजा अर्चना की धूम रही। रात को भजन कीर्तन के आयोजन हुए,जहां गायकों ने बाबा के भजनों से मंत्रमुग्ध किया।

LEAVE A REPLY