Acid-attack

बैरकपुर । अवैध संबंध तोड़ने से गुस्साए पूर्व प्रेमी ने अपनी विवाहित प्रेमिका के गुप्तांग पर एसिड फेंक दिया। गंभीर रूप से जख्मी उस महिला को हाबरा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित रामू दास के खिलाफ हाबरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। रामू समाजविरोधी बताया जा रहा है। घटना के बाद से वह फरार है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाबरा थानांतर्गत कुमड़ोमहिष क्षेत्र के दासपाड़ा के वाशिंदा रामू दास के साथ उसके मोहल्ले की एक विवाहित महिला से नाजायज रिश्ता कायम हो गया था। यह बात डेढ़ साल पुरानी है। उस समय इस बात के प्रकाश में आने पर रामू को उस महिला के घरवालों और मोहल्लेवालों के प्रबल विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने रामू पर रिश्ता तोड़ लेने के लिए दबाव बनाया। उसने मना किया तो मोहल्लेवालों ने उसकी धुनाई कर दी। उस महिला के पति ने रामू के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद रामू कुछ दिनों तक चुप बैठा रहा। धीरे-धीरे यह मामला ठंडा पड़ गया। आरोप है कि हाल के दिनों में उसकी बदमाशी बढ़ गई थी। वह उस महिला पर पुराना रिश्ता फिर से बनाने के लिए दबाव डाल रहा था, जिसके लिए वह तैयार नहीं थी। रविवार शाम वह महिला अपने घर के बरामदे में बैठी थी। अंधेरे का लाभ उठाकर रामू उसके पास पहुंचा और उस महिला को जमीन पर गिराकर उसके गुप्तांग पर एसिड फेंककर भाग निकला। महिला की चीख-पुकार सुनकर वहां जुटे लोग उस महिला को हाबरा अस्पताल ले गए, जहां वह चिकित्साधीन है।

LEAVE A REPLY