– अवैध मदिरा के उत्पादन, परिवहन व भंडारण पर होगी कड़ी कार्रवाई
उदयपुर। प्रदेश में अवैध मदिरा की शून्य उपलब्धता को लेकर राज्य सरकार की जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत नियमित कार्रवाई के अलावा विशेष निरोधात्मक अभियान चलेगा। आबकारी आयुक्त चेतन देवड़ा ने बताया कि 25 जनवरी से 2 फरवरी तक चलने वाले अभियान के लिए प्रदेश भर के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
देवड़ा ने बताया कि विशेष अभियान के लिए प्रत्येक जोन के अतिरिक्त आबकारी आयुक्तों को प्रभारी बनाया गया है। जिले में आबकारी अधिकारी प्रभारी होंगे जो अतिरिक्त आयुक्त के निर्देशन में कार्रवाइयां करेंगे। अभियान के तहत अवैध मदिरा के उत्पादन, परिवहन व भंडारण को हतोत्साहित करने के लिए आबकारी निरोधक दल की नियमित कार्रवाइयों के अलावा विशेष कार्रवाई करते हुए व्यापक स्तर पर धावे आयोजित किए जाएंगे। चिन्हित स्थानों पर दबिश, चैकिंग व निगरानी रखी जाएगी। प्रतिदिन की कार्रवाई की सूचना निर्धारित प्रपत्र में मुख्यालय पर संकलित की जाएगी।
शून्य फरारी पर रहेगा जोर
आबकारी आयुक्त ने बताया कि पूर्व में दर्ज प्रकरणों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर शून्य फरारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के दौरान प्रयास किए जाएंगे कि कोई भी अभियुक्त फरार होने में सफल न हो सके। इस दौरान मुखबिर प्रोत्साहन योजना का लाभ मुखबिरों को दिलवाया जाना भी सुनिश्चित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY