बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज आबकारी विभाग के निरीक्षक को 21 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों लेते गिरफ्तार किया गया है। आबकारी निरीक्षक ने यह रिश्वत शराब ठेकेदार के सेल्समैन से ली है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अपर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र ढिढ़ारिया ने बताया कि शराब ठेकेदारों से रिश्वत लेने की शिकायत परिवादी धर्मपाल ने दी थी। इसमें आरोप लगाया था कि आबकारी निरीक्षक शीशराम के द्वारा शराब ठेकेदार से मासिक आधार पर रिश्वत ली जा रही है, जिसका सत्यापन कराने के बाद आज टीम ने आबकारी निरीक्षक को सेल्समैन से 21 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। उन्होंने बताया कि टीम के द्वारा आबकारी निरीक्षक से पूछताछ की जा रही है।