-अच्छे दिनों की बजाय पूरे देश में रोजी-रोटी व रोजगार का संकट हुआ उत्पन्न
जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन वर्ष पूरे हो गये है लेकिन केन्द्र सरकार अपने वादे के अनुसार मंहगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को खत्म करने के लिये काई ठोस कदम नहीं उठा पाई। केन्द्र सरकार ने सिर्फ टैक्सों में इजाफे का काम किया है। मोदी सरकार के तीन वर्ष के षासन में साढ़े तीन प्रतिशत सर्विस टैक्स बढ़ाने से तथा पेट्रोल और डीजल पर एक्साईज डयूटी बढ़ाने से महंगाई बढ़ गई और जनता को कोई लाभ नहीं मिला। तीन वर्षों में तीन बार रेल के किराये बढ़ा दिये गये। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि प्रत्येक व्यक्ति को 15 लाख रूपये मिलेगें और जनता के अच्छे दिन आयेगें, लेकिन पन्द्रह लाख रूपये और अच्छे दिनों का वादा सपना बनकर रह गया। अब इस नारे की पूरे देष में मजाक बनाई जाती है। भारत की सीमा पर आतंकवाद बढ़ रहा है, कष्मीर में स्थितियाँ बहुत ज्यादा बिगड़ गई हैं, चार सिर के बदले चालीस सिर लाने की बात करने वाले मोदी के प्रधानमंत्री काल में तीन वर्ष में ही तीन बार सिर काटने की घटनायें हो गई, आतंकवाद और नक्सलवाद बढ़ रहा है, विदेष नीति पूरी तरह से फेल हो गई है, एफडीआई का विरोध करने वाली भाजपा सरकार ने रक्षा जैसे मामलों में 100 प्रतिषत एफडीआई लागू करके देष की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है।
खाचरियावास ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 3 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार मिल नहीं रहा है, विदेषी कंपनियों का भारत में निवेष करने को लेकर कांग्रेस षासन में जो उत्साह बना था वो रूक गया है, विदेषी कंपनियां अपना निवेश समेट रही हैं, नया विदेषी निवेश आ नहीं रहा है, सरकार आर्थिक और टैक्स के मामलों में जो सख्त कदम उठा रही है उससे व्यापार और मनी ट्रांजेक्षन रूक गया है जिससे नये उद्योग-धंधे और निर्माण के कार्य बंद हो गये हैं, फैक्ट्रीयां बंद हो रही हैं, इसमें कोई दो राय नहीं कि अच्छे मीडिया मैनेजमेंट के जरिये मोदी सरकार जनता के सामने जो गलत तस्वीर प्रस्तुत कर रही है वो धरातल पर बिगड़ी परिस्थितियों के ठीक विपरीत है, फूड गारन्टी कानून और रोजगार गारन्टी कानून को कमजोर कर देने से रोटी और रोजगार को लेकर करोड़ों मजदूरों और गांवों में रहने वाले लोगों के सामने संकट उत्पन्न हो गया है। खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र सरकार ने कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलकर वाहवाही लूटने का प्रयास किया है लेकिन जमीन पर स्वच्छ भारत अभियान भी पूरी तरह से विफल हो गया है। केन्द्र द्वारा राजस्थान को विषेष मदद मिलने की बात कही गई थी लेकिन आज तक केन्द्र सरकार ने विषेष मदद के नाम पर राजस्थान को एक रूपया भी नहीं दिया है।
खाचरियावास ने कहा कि इन तीन वर्षों में मोदी सरकार अपने वादों के विपरीत सिर्फ नारों के दम पर सरकार की छवि को चमकाने की कोषिष में लगी रही, लेकिन यह तय बात है कि इन तीन वर्षो के मोदी सरकार के षासन में कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर, किसान और विद्यार्थी सभी असंतुष्ट हैं और आम आदमी को कोई अधिकार नहीं मिला है।