जयपुर : राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एटीएस ने उदयपुर में अमोनियम नाईट्रेट के 270 बैग बरामदगी मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले वर्ष पुलिस ने उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक ट्रक से पिछले वर्ष 270 अमोनियम नाइट्रेट से भरे बैग बरामद कर ट्क चालक खलासी, ट्रक मालिक और टांसपोर्टर को गिरफ्तार किया था।
बाद में मामले को अनुसंधान के लिये एटीएस को सौंप दिया गया था। एटीएस ने महाराष्ट्र के पुणे से टी एस शर्मा और सर्वेश्वर राव को अमोनियम नाइट्रेट की कथित तौर पर आपूर्ति करने में शामिल पाया गया। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों को अनुसंधान और पूछताछ के लिये जयपुर बुलाया गया था और आरंभिक पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।