नई दिल्ली। देश में घूमने के लिए सैलनियों को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। केन्द्र सरकार ने टूर ऑपरेटर्स पर टैक्स बढ़ा दिया है। टैक्स बढ़ाने से टूर पैकेज भी महंगे हो गए हैं। इससे करीब पन्द्रह से बीस फीसदी पैकेज महंगे होंगे। टूर ऑपरेटर्स को टोटल इनवॉइस वैल्यू यानी होटल से लेकर टैक्सी के बिल पर साठ फीसदी सर्विस टैक्स जमा कराना पड़ेगा। यह व्यवस्था बाइस जनवरी से प्रभावी होगी। इससे पहले अलग-अलग बिल पर टैक्स वसूला जाता था। अभी तक टूर ऑपरेटर्स दो स्लैब में सर्विस टैक्स जमा करते थे। होटल बुकिंग के लिए दस फीसदी सर्विस टैक्स जमा कराना पड़ता था तो शेष टूर के लिए तीस फीसदी देना पड़ता है। हालिया संशोधन से मुद्दा स्पष्ट होने की बजाय इंडस्ट्री के लिए और संदेह पैदा करता है क्योंकि पहले बिल पर 10 और 30 फीसदी पर टैक्स लगता था। अब अगर 60 फीसदी पर टैक्स लगेगा तो टैक्स ज्यादा लगेगा। अगर होटल की बुकिंग होगी तो कितना टैक्स देना होगा इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट नहीं है।

LEAVE A REPLY