Streaming-of-golden-globes

लॉस एंजिलिस, तीन जनवरी (भाषा) फेसबुक ने ट्विटर को पीछे छोड़ते हुए इस वर्ष के गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड के रेड कारपेट समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग के विशेषाधिकार हासिल कर लिये हैं।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को मिले थे।

वेराइटी पत्रिका के अनुसार, सात जनवरी को होने वाले इस समारोह के लिए फेसबुक ने इसके निर्माताओं हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन और डिक क्लार्क प्रोड्स से लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार हासिल किये हैं।

दो घंटे लंबे इस शो को गोल्डन ग्लोब्स के फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY