जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने अनियंत्रित हो रही महंगाई के लिए भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार बताया है। पायलट ने आज एक बयान जारी कर कहा कि वर्तमान में थोक मॅंहगाई दर बढक़र 3.39 प्रतिशत हो गई है। थोक मॅंहगाई के बढऩे के लिए भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार है। भाजपा सरकार ने शासन में आने के बाद कच्चे तेल की कीमतें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कम होने के बावजूद अनेकों बार पैट्रोल व डीजल की कीमतों को बढ़ाया तथा एक्साईज ड्यूटी व वेट भी लगाकर उसे और मॅंहगा कर दिया। गत् नवम्बर माह में भाजपा सरकार ने नोटबंदी लागू कर पूरे देश में आर्थिक अस्थिरता पैदा कर दी है, जिसे सर्जिकल स्ट्राईक के बराबर बताकर जनता पर आर्थिक आतंक थोप दिया है। इस दौरान गत् दो माह में चार बार तेल पदार्थों की कीमतें बढ़ाई गई है। पायलट ने कहा कि जब-जब पैट्रो पदार्थों की कीमतों में वृद्धि होती है, तब ट्रांसपोर्टेशन मॅंहगा हो जाता है जिससे वस्तुओं की कीमतें स्वत बढ़ जाती हैं। इसी प्रकार ऊर्जा क्षेत्र में दरों की वृद्धि से भी उत्पादन मॅंहगा होने के साथ ही आम उपभोक्ता पर अनावश्यक आर्थिक भार आता है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी व अनियंत्रित मॅंहगाई ने भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि के योगदान को भी बुरी तरह प्रभावित किया है तथा जनता की बचत को कालाधन बताकर महिलाओं व गरीबों के हितों पर कुठाराघात किया गया है।