जयपुर. राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर षहर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब राजस्थान की सरकार अपनी नाकामियों और असफलताओं को छुपाने के लिये विपक्ष पर बेवजह आरोप लगाकर राजधर्म का अपमान कर रही है। पिछले कई दिनों से राजस्थान के जालौर, पाली, सिरोही, बाडमेर, जैलसमेर, सांचोर के लाखों लोग बाढ़ से घिरे हुये हैं, लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट हैं, सरकार लोगों तक खाद्य सामग्री, दूध, पीने का पानी, दवाईयां आदि पहुंचाने में भी असफल रही है। सरकार ने लोगों की मदद करने में देरी कर दी, लोग सरकार को कोस रहे हैं, लोगों में भारी आक्रोष व्याप्त है। ऐसा लगता है कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। राजस्थान के पंचायतराज मंत्री राजेन्द्र राठौड को यह बताना चाहिये कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनासकांठा का हवाई सर्वेक्षण करते वक्त बनासकांठा से जुड़ती हुई राजस्थान की सीमा जालौर सहित अन्य बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा क्यों नहीं किया और जो सहायता गुजरात को दी, वो राजस्थान को क्यों नहीं दी गई?
खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से पहले कांग्रेस प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट विपक्ष में होते हुये भी बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के साथ खाद्य सामग्री एवं अन्य आवष्यक वस्तुयें लोगों की मदद के लिये लेकर बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंच गये और अभी तक वे ईमानदारी से बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों की मदद कर रहे हैं तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लोगों को जरूरत की चीजे पहुंचा रहे हैं जबकि राज्य की मुख्यमंत्री हवाई जहाज से कुछ घंटे का दौरा करके वापस लौट गई, इससे बाढ़ग्रस्त पीड़ित लोगों को कोई मदद नहीं मिली। खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने के लिये विपक्ष पर बेबुनियाद आरोप लगाकर, अपने राजधर्म के कर्तव्यों से नहीं बच सकते। सरकार को यह मानना पडेगा कि जब तक एनडीआरएफ और मिलिट्री वाले लोगांे को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे थे, तब तक विपक्ष का वहां पहुंचना संभव नहीं था, लेकिन जैसे ही वहां पहुंचने की स्थितियां बनी, कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट और कांग्रेस की टीमें सभी जगह बाढ़ पीडितों की सहायतार्थ आवष्यक सामान लेकर पहुंच गई, जबकि मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वे करने में भी बहुत देर कर दी। राज्य सरकार के मंत्री जिला मुख्यालयों और जयपुर में ही बैठे रहे और लोग तडपते रहे। आज तक सरकार के अधिकारी और मंत्री लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचाने में पूरी तरह से असफल साबित हुये हैं। इसलिये राजस्थान की भाजपा सरकार के मंत्रीयांे को विपक्ष पर आरोप लगाने की बजाय अपनी गलतियों को सुधारकर लोगों तक सहायता पहुंचानी चाहिये। विपक्ष पर आरोप लगाकर पंचायतराज मंत्री राजेन्द्र राठौड भाजपा सरकार की असफलताओं को छुपा नहीं पायेगें।
खाचरियावास ने कहा कि राजेन्द्र राठौड़ ने यह नहीं बताया कि जब मुख्यमंत्री लोगों के बीच में पहुंची तो मुख्यमंत्री और राजेन्द्र राठौड को बाढ़ पीड़ित लोगों ने बहुत खरी-खोटी सुनाई। इन दोनों को जनता के भारी आक्रोष का सामना करना पड़ा। अपनी असफलताओं से सरकार खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे वाली स्थिति में आ गई है, इसलिये झूठे बयान देकर विपक्ष पर आरोप लगाकर अपनी असफलताओं पर पर्दा डालना चाहती है।
खाचरियावास ने कहा कि यदि सरकार समय पर सहायता पहुंचाती तो गायों को मौत से बचाया जा सकता था। कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में तुरन्त प्रभाव से दवाईयां, खाद्य सामग्री और आवष्यक वस्तुयें उपलब्ध कराकर जनता को राहत पहुंचाये सरकार।
https://t.co/YJ4BnJ7Kcu
What do you Think?— Janprahari Express (@janprahari) August 2, 2017