Court rejected

जयपुर । कोटा के उद्योग नगर थाना इलाके में जाली नोटों की तस्करी करने के अपराध में 14 जुलाई, 2०1० को गिरफ्तार किये गये मुल्जिम मुराद अली निवासी गोविन्द नगर-कोटा को जाली नोट मामलों की स्पेशल कोर्ट में जज इसरार खोखर ने 1 वर्ष के कारावास एवं 5 हजार रुपए के जुर्मानें की सजा से दण्डित किया है। कोटा पुलिस ने उसके कब्जे से 5०० रुपए के 14 जाली नोट बरामद किये थ्ो।

इस मामले में पुलिस ने मालदा, पश्चिम बंगाल निवासी 21 वर्षीय अबू ताहिर बंगाली,19 वर्षीय इनामूल बंगाली, शानू उर्फ अमित एवं एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था। ताहिर के कब्जे से पुलिस ने 5०० रुपए के 4० एवं 1०० रुपए के 32 जाली नोट, इनामूल के कब्जे से 5०० रुपए के 24 एवं 1०० रुपए के 48, मुराद अली से 5०० रुपए के 14 एवं अन्य आरोपियों से 5०० रुपए के 18 जाली नोट बरामद किये थ्ो। पुलिस ने 11 अक्टूबर, 2०1० को बालिग चारों मुल्जिमों के खिलाफ चालान पेश किया था। ताहिर एवं इनामूल कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फरार हो गये, जिनके स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी है एवं शानू उर्फ अमित चार्ज आदेश में बरी हो गया था।

LEAVE A REPLY