जयपुर। फर्जी हथियार लाईसेंस मामले में 8 मई को गिरफ्तार किए गए गोपाल धाकड़ (49) निवासी गांव कनेरा, निम्बाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ को एटीएस ने बुधवार को सीएमएम कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमाण्ड पर लिया था। प्रकरण की जांच एटीएस में एएसपी सतवीर सिंह कर रहे हैं। स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर बी.एस. चौहान ने कोर्ट को बताया कि अन्य अभियुक्तों को रुपए देकर फर्जी हथियार लाईसेंस बनवाया है। जिसके आधार पर एक 12 बोर की राईफल (डीबीबीएल) एवं 32 बोर का पिस्टल क्रय किया था। जिसे एटीएस ने जब्त कर लिया है।
जांच मंे पता चला कि धाकड़ ने मालवा गन हाउस देवास से 22 बोर की राईफल व 2०० कारतूस भी खरीदे थ्ो, जिनकी रिकवरी करनी है। प्रकरण में 7 मई को गिरफ्तार किए गए जाहिद मोहम्मद (39) निवासी पीलवा-नागौर हाल पुष्कर-अजमेर को एडीजे-1० भूपेन्द्र सनाढ्य की कोर्ट ने बुधवार को जमानत पर रिहा कर दिया। जाहिद ने फर्जी लाईसेंस से 32 बोर का रिवॉल्वर व 7० कारतूस खरीदे थे। जिसकी थाने में व कलक्टर को कोई जानकारी नहीं दी। इस चर्चित मामले में एटीएस अब तक 52 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1187 लाईसेंस व 63 हथियार जब्त कर चुकी है।