अहमदाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार की रात सोमनाथ जाते समय मार्ग में उस समय पसोपेश में पड़ गए। जब जूनागढ़ के केशोद के पास उन पर अंडे फैंके गए। अंडों की बरसात देख वे एक बार तो सकते में आ गए। इस दौरान उनके वाहनों का काफिला धीमे हो गया। बाद में जल्द ही माजरा भांपकर वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गुजरात के पाटीदारों ने। पाटीदार अमित शाह के रास्ते में खड़े हो गए और अपना विरोध जताया। पाटीदार समाज के लोग अमित शाह से नाराज चल रहे हैं। गत वर्ष पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान उन पर लाठियां बरसाई गई थी। जिसमें हार्दिक पटेल सहित बड़ी संख्या में पाटीदार समाज के लोग घायल हो गए थे। यही वजह थी कि पाटीदार अमित शाह से खासे खफा हैं। दरअसल, अमित शाह बुधवार को सोमनाथ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसी को लेकर वे रात करीब 11.30 बजे सोमनाथ जा रहे थे।
सोमवार को सूरत में पाटीदारों के एक कार्यक्रम के में अमित शाह ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने संदेश देने का प्रयास किया कि वे पाटीदारों के साथ हैं। तभी पाटीदार आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। यहां मामला अपने खिलाफ होते देख अमित शाह अपना भाषण बीच में ही छोड़कर निकल गए। जहां रात को सोमनाथ जाते समय पाटीदार कार्यकर्ताओं ने उन पर बीच मार्ग में ही अंडों की बरसात कर डाली।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY