-ग्राम कोटा-2017 में 955 करोड़ के 21 एमओयू
कोटा, 25 मई। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की उपस्थिति में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट कोटा-2017 के दूसरे दिन गुरूवार को कृषि, कृषि प्रसंस्करण, कृषि विपणन एवं पशुपालन के क्षेत्र में 955 करोड़ 37 लाख रुपये के प्रस्तावित निवेश के कुल 21 एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इन एमओयू से 27 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आज किसान नई तकनीक से जुड़ने, नवाचारों को अपनाने और आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं और इसी का परिणाम है कि ग्राम कोटा में हर रोज करीब 15 हजार से अधिक किसान पूरे उत्साह के साथ शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार एवं निवेशकों को साथ मिलकर किसानों की आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करते हुए प्रदेश को समृद्ध बनाना है। हमारे लिए छोटे से छोटा निवेश भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें निवेश की राशि से अधिक प्रदेश के विकास में सहभागिता की भावना झलकती है। राॅयल काजू इण्डस्ट्रीज के प्रतिनिधि ने जब उन्हें बताया कि वे काजू उत्पादन क्षेत्र से सैंकड़ों किलोमीटर दूर स्थित सीकर क्षेत्र को काजू प्रोसेसिंग का हब बनाना चाहते हैं। इस पर राजे ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपने इरादों में कामयाब होंगे।
कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के निर्देशानुसार कृषि क्षेत्र में उत्पादन, उत्पादकता, गुणवत्ता, प्रोसेसिंग एवं वेल्यू एडिशन के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर में आयोजित ग्राम-2016 में हुए 4400 करोड़ के 38 एमओयू में से 25 धरातल पर आने लगे हैं। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, निवेशक कम्पनियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री राजे ने ग्राम कोटा परिसर में प्रदर्शनी में कृषि, पशुपालन, उन्नत कृषि यंत्र, सिंचाई, खाद-बीज आदि से जुडे़ स्टाॅलों पर जाकर प्रतिभागियों से बातचीत कर जानकारी ली।

LEAVE A REPLY