छबड़ा विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बेमौसम बारिश के हुए नुकसान का सर्वे करवाकर जल्द मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र छबड़ा की तहसील छबड़ा व छीपाबड़ौद में दिनांक  9 मार्च को हुई बेमौसम भारी बारिश, अतिवृष्टि एवं तेज आंधी से किसानों के खेतों में खड़ी रबी की फसलों में भारी नुकसान हुआ है। छबड़ा एवं छीपाबड़ौद तहसील में भारी बारिश एवं तेज हवा से किसानों की अफीम, गेंहू, जौ, चना, सरसों, धनिया, लहसुन की फसल चौपट हो गई हैं। सरसों व धनिया की फसल खेतों में कटी हुई पड़ी है, जो तेज आंधी चलने के कारण काफी दूर-दूर तक उड़ गई है और गेंहू, जौ, चना की  खड़ी फसलें खेतों में आड़ी पड़ गई है।

सिंघवी ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के सामने परिवार के जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है। गरीब किसानों ने मंहगाई के दौर में कर्जा लेकर खाद-बीज खरीद कर दिन-रात कड़ी मेहनत करके फसलें तैयार की थी, जो बेमौसम भारी बारिश, अतिवृष्टि और तेज आंधी से नष्ट हो गई है। बेमौसम बारिश होने से फसलों का दाना काला एवं कमजोर पड़ जाएगा। एक तरफ किसान कोरोना महामारी से परेशान है वहीं दूसरी ओर बेमौसम बारिश होने से किसानों को नुकसान उठना पड़ रहा है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थित बहुत कमजोर हो गई है। सरकार को किसानों की माली हालत को देखते हुए सर्वे करवाकर अधिक से अधिक मुआवजा दिया जाकर किसानों को राहत देनी चाहिए।

विधायक सिंघवी ने कहा कि इसके अलावा पूर्व में माह जनवरी 2022 एवं अगस्त-सितम्बर 2021 में अतिवृष्टि एवं भारी बारिश से खरीफ की फसलों में हुए नुकसान का भी अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला है, जबकि विभागीय सर्वे में नुकसान होना बताया है।

LEAVE A REPLY