Farmers, Transformer, will change, three-six hours, cm Vasundhara Raje, Jhalawar, Jnsnwad
Farmers, Transformer, will change, three-six hours, cm Vasundhara Raje, Jhalawar, Jnsnwad

-झालावाड़ जिले से पायलट प्रोजेक्ट शुरू

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि किसानों को उनके खराब ट्रांसफार्मर बदलने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ें, इसके लिए सरकार ने किसान ट्रांसफार्मर परिवर्तन सिस्टम की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि ‘बिजली मित्र‘ मोबाइल एप पर शिकायत करने के छह घंटे में किसानों के खराब ट्रांसफार्मर बदल दिए जाएंगे। फिलहाल इस योजना की शुरूआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में झालावाड़ जिले से की जा रही है। मुख्यमंत्री सोमवार को झालावाड़ जिले के अकलेरा में मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जनसंवाद कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर बदलने की लंबी प्रक्रिया में किसानों को होने वाले नुकसान को देखते हुए सरकार ने इस प्रोजेक्ट की शुरूआत की है। धीरे-धीरे इस योजना को संपूर्ण राज्य में लागू किया जाएगा, जिससे किसानों को फायदा होगा। राजे को इस योजना का फायदा लेने वाले किसान कालूराम, नंदकिशोर और ग्यारसी ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने के बाद उन्होंने बिजली मित्र एप पर शिकायत की। जिस पर बिजली विभाग ने मात्र तीन घंटे के अंदर ही उनके ट्रांसफार्मरों को बदल दिया। उन्होंने बताया कि पहले खराब डीपी बदलने के लिए उन्हें छह से सात दिन तक लगातार बिजली विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब घर बैठे ही उनकी इस बड़ी समस्या का समाधान हो गया।

-झालावाड़ जिले में सीएचसी स्तर पर मिलेगी डायलेसिस की सुविधा
जनसंवाद के दौरान बताया गया कि झालावाड़ भारत में संभवतः एक मात्र ऎसा जिला बनने जा रहा है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर गुर्दा रोगियों को डायलेसिस की सुविधा मिलेगी। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिड़ावा, सुनेल, डग और अकलेरा में यह सुविधा जल्द ही शुरू होगी। इसके लिए सांसद दुष्यंत सिंह ने प्रत्येक सीएचसी स्तर पर 14-14 लाख रूपए सांसद कोष से दिए हैं। गुर्दा रोग से पीड़ित एक महिला संतोष ने श्रीमती राजे को बताया कि अब तक जिला अस्पताल में उसकी 180 बार निशुल्क डायलेसिस हो चुकी है। इस पर होने वाले 3 लाख 60 हजार का खर्च सरकार ने उठाया है। स्थानीय स्तर पर निशुल्क इलाज मिलने से उसे नई उम्मीद जगी है।

-बीएसबीवाय के एक लाख एक हजार एक वें लाभार्थी ने काटा केक
जनसंवाद कार्यक्रम में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत लाभ पाने वाले झालावाड़ जिले के कुरावन गांव निवासी किशनलाल ने केक काटकर मुख्यमंत्री का मुंह मीठा करवाया। वे इस योजना का लाभ लेने वाले जिले के एक लाख एक हजार एकवें लाभान्वित हैं। श्रीमती राजे ने इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री राजश्री सहित विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित बच्चों को चॉकलेट और खिलौने भेंट किए।
-श्रमिकों को लाभ दिलाने में झालावाड़ से प्रेरणा लें अन्य जिले
जनसंवाद के दौरान राजश्री तथा श्रमिकों के कल्याण की योजनाओं का लाभ उठाने वाली महिलाओं गुड्डी बाई और नानी बाई ने बताया कि उन्हें राजश्री योजना के तहत बेटी के जन्म पर दिए जाने वाला लाभ तो मिला ही, साथ ही श्रमिक कार्ड होने के कारण उन्हें 21 हजार रूपए का अतिरिक्त लाभ भी मिला। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने बताया कि श्रमिक कार्डधारी प्रसूता को बेटी के जन्म पर 21 हजार रूपए और बेटे के जन्म पर 20 हजार रूपए राज्य सरकार की ओर से दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है और 600 महिलाएं इसका लाभ उठा चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने इस पर खुशी व्यक्त की और कहा कि श्रमिकों का लाभ दिलाने की इस पहल में अन्य जिले झालावाड़ का अनुसरण करें।
-आपके विकास कार्यों से आया जमीन-आसमान का फर्क
जनसंवाद के दौरान प्रबुद्धजनों ने मुख्यमंत्री के प्रयासों से विगत वर्षों के दौरान झालावाड़ जिले में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब से श्रीमती राजे का झालावाड़ से रिश्ता कायम हुआ है, यहां अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। पहले बारिश के समय झालावाड़ में रास्ते बंद हो जाते थे, लेकिन सड़कों और पुलियाओं का जैसा काम अब हुआ है, उसने जमीन-आसमान का फर्क ला दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झालावाड़ में औद्योगिक विकास गति पकड़ रहा है। टेक्सटाइल्स क्षेत्र में वल्लभ पित्ती ग्रुप के 2 हजार करोड़ रूपए के निवेश से 4 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही हवाई जहाजों के मेंटिनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग (एमआरओ) की प्रस्तावित इकाई से तो यहां के विकास पर चार चांद लग जाएंगे।
राजे ने जनसंवाद के दौरान मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र में 12 करोड़ रूपए के सड़क तथा पुल निर्माण कार्यों की घोषण की। उन्होंने 1 करोड़ 15 लाख रूपए से ताजपुरिया से बोरखंडी सड़क पर घोड़ापछाड़ नदी की पुलिया पर अतिरिक्त 7 स्पान निर्माण कार्य, 2 करोड़ 10 लाख से धरोल गिरधर की चक्की से रीछवा रोड तक साढ़े तीन किलोमीटर सड़क, 2 करोड़ 70 लाख की लागत से बुधवाड़ा से रीछड़ी तक सड़क निर्माण कार्य, 3 करोड़ 30 लाख से कानवा से जालमपुरा सोरम का पुरा तक सड़क निर्माण कार्य तथा 2 करोड़ 70 लाख रूपए से जूना खेड़ा से धानौदा तक सड़क निर्माण कार्यों की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक एवं प्रमाण-पत्र सौंपे।

LEAVE A REPLY