जयपुर. बीजेपी के पोस्टर में जिस किसान की जमीन कर्ज से नीलाम होने का दावा किया गया उसने खुद पर एक रुपया भी कर्ज नहीं होने की बात कहकर मामले को नया मोड़ दे दिया। किसान के सामने आने के बाद अब कांग्रेस बीजेपी को घेर रही है। जैसलमेर के रामदेवरा में रिखियों की ढाणी के रहने वाले किसान माधुराम जयपाल और उनके बेटे भूराराम से सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को जयपुर में मुलाकात की। सीएम ने पोस्टर हटवाने का आवश्वासन दिया। सीएम निवास पर मुलाकात का गहलोत ने पूरा वीडियो जारी किया है। किसान ने सीएम को पूरी बात बताई। कहा उसे बेवजह बदनाम कर दिया गया। उस पर एक रुपया भी कर्ज नहीं है। इतना बदनाम हो गए कि रात को जिस ढाबे पर चाय पीने रुके उसने पहले पैसे लिए। हलोत ने किसान के बेटे से पूछा इनको मालूम कैसे पड़ा कि आपका फोटो आया है। किसान के बेटे ने कहा वॉट्सऐप पर फोटो आया था। तब जानकारी हुई कि हमारी जमीन नीलाम दिखाई जा रही है। सीएम ने कहा अच्छा आप लोग वॉट्सऐप देखते हो। वहां आपने देखा कि फोटो आई आपके पापा की। किसान के बेटे ने कहा हां, मैंने वॉट्सऐप पर देखा। सीएम ने कहा आप बाबा को यहां लेकर आए, अच्छा किया। सीएम से बातचीत में किसान के बेटे ने कहा नाम बदनाम हो गया। सब लोग बोलते हैं कि तुम्हारी जमीन गई, नीलाम हो गई। किसान ने कहा गांव-गांव में फोटो लगा दी। किसान के बेटे ने कहा रात को हम चाय पीने रुके थे। होटल वाले ने पोस्टर देख रखा था। उन्होंने पहले पैसे ले लिए। गहलोत ने इस पर कहा- मतलब, विश्वास खत्म हो गया। किसान के बेटे ने कहा-बिल्कुल विश्वास खत्म हो गया। गांव में तो फुल विश्वास खत्म हो गया। लोग गांव में कहते हैं तुम तो कर्ज में डूबे हुए हो। सीएम ने किसान से मारवाड़ी में कहा- बाबा थे चिंता मत करो। आपके जितने भी पोस्टर लगे हैं। सब हटवा देंगे। अब ठीक है ना, चिंता मत करो। पोस्टर बीजेपी ने लगवाए थे। बीजेपी पूरी तरह एक्सपोज हो गई है। आप चिंता मत करो। बीजेपी की बदनामी होगी। किसान ने सीएम से कहा मैंने बीजेपी के सामने हाथ जोड़ लिए। इस पर सीएम ने कहा मालूम है। सुनो बीजेपी ने बेईमानी की है तो वो भुगतेगी। आप क्यों चिंता करते हो? सीएम ने मारवाड़ी में कहा- अगर बीजेपी ने बेईमानी की है तो बा भुगत ही, थे क्यूं चिंता करो। किसान के बेटे ने कहा- सरासर बेईमानी की है। पूछ कर लगाया होता। सीएम ने कहा- पूछ कर लगाना चाहिए। किसान ने कहा- मेरे पर एक रुपए का कर्ज नहीं है। सीएम ने किसान से पूछा कि क्या आपको पेंशन मिलती है? जवाब में किसान ने कहा आपकी जो योजना है। वह सब मिलती है। एक हजार रुपए मुझे और एक हजार रुपए मेरी पत्नी को पेंशन मिलती है। इस पर सीएम ने किसान के बेटे से कहा- एक हजार मां को और एक हजार इनको मतलब दोनों को हर महीने 2000 रुपए मिलते हैं। 100 यूनिट बिजली माफ हो गई, गांव में सब खुश हैं? किसान ने कहा- सब खुश हैं। इस पर सीएम ने पूछा क्या गांव में सब सरकार से खुश हैं। किसान और उसके बेटे ने कहा कि सब खुश हैं।
-किसान के पोस्टर के मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
बीजेपी के पोस्टर में किसान को गलत तरीके से कर्जदार बताने के मुद्दे पर कांग्रेस को बीजेपी पर सियासी हमला करने का मौका मिल गया है। कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर हमलावर है। सीएम अशोक गहलोत ने किसान से मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए टैग लाइन दी है हमारे किसान को क्यों बदनाम किया? रविवार दोपहर बाद गहलोत जयपुर के कांग्रेस वॉर रूम पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से कहा- किसान, उसका बेटा और गांव के लोग मुझसे मिलने आए थे। 80 साल का बुजुर्ग किसान बहुत भावुक हो रहा था। किसान कह रहा था पूरे राजस्थान में मेरी तस्वीर लगाकर बदनाम कर दिया। चाय पीने होटल पर रुका तो पहले पैसे लिए फिर चाय दी। वो बोला अभी तक तो मेरी गुडविल थी। 200 बीघा जमीन का मालिक है। बड़ा किसान है। अब पोस्टर लगने के बाद चाय वाले तक ने पहले पैसे लिए। यह हकीकत है। बीजेपी की। बुजुर्ग किसान को मैंने मजाक में कहा कि आप तो बाबा नेता बन गए हो, लेकिन उसने दुखी होकर कहा कि मेरे पोस्टर हटवा दीजिए। उस किसान ने एक रुपए का लोन नहीं लिया। न जमीन कुर्क हुई। उसे बदनाम कर दिया। यह बीजेपी का चेहरा है। इस चेहरे के आधार पर चुनाव लड़ेंगे।
- अजब गजब
- एग्रीकल्चर
- कंज्यूमर
- करियर
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- भाजपा
- सीएमओ राजस्थान