Farmers will get direct benefit from agriculture based industries: CM

मुख्यमंत्री ने ग्राम एमओयू के तहत स्थापित इकाई का शुभारंभ किया
जयपुर/कोटा । मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना से ग्रामीणों और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे उद्योगों को प्रोत्साहन दे रही है जिससे किसानों को कृषि जिन्सों का उचित मूल्य मिले और उद्यमियों को भी फायदा हो। मुख्यमंत्री बुधवार को कोटा जिले के ग्राम कसार में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम-कोटा में हुए 40 करोड़ रुपये के एमओयू के तहत गोयल वेज आॅयल लिमिटेड की द्वितीय इकाई के शुभारंभ समारोह में जनसमूह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे उद्योगों के विकास से ही प्रदेश के समग्र विकास का सपना पूरा होगा। राजे ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सभी की भागीदारी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उद्योगों में नई तकनीकी अपनाने से कम लागत के साथ गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिलेंगे। ऐसी औद्योगिक इकाइयों से स्थानीय लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा तथा किसान एवं दूसरे रोजगारों में लगे आसपास के ग्रामीण भी लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर तथा बटन दबाकर द्वितीय इकाई का शुभारम्भ किया। उन्होंने इकाई में तेल शोधन प्रक्रिया का अवलोकन भी किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी ने कहा कि विकास के लिए नई तकनीक को अपनाने से उद्यमियों को लाभ होने के साथ-साथ देश-प्रदेश का भी तेजी से विकास होता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में हमेशा पर्यावरण संरक्षण की भावना रही है। परिवार एवं समुदाय हमेशा अपने आसपास के वातावरण एवं जीव जन्तुओं के पालन को भी प्राथमिकता देते रहे हैं। उन्होंने उद्यमियों को सभी वर्गों के कल्याण को ध्यान में रखकर लक्ष्य के साथ आगे बढने की बात कही। गौवत्स श्रीराधाकृष्ण महाराज ने समन्वित विकास के साथ आगे बढने की बात कही। उन्होंने व्यापार के स्वरूप को क्षेत्र, समाज, पर्यावरण के संरक्षण एवं विकास को ध्यान में रखकर आगे बढाने का आह्वान किया। गोयल वेज आॅयल के चेयरमैन प्रकाशचंद गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रबंध निदेशक ताराचंद गोयल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विधायक भवानी सिंह राजावत, संदीप शर्मा, प्रहलाद गुंजल, राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान, महापौर महेश विजय, यूआईटी अध्यक्ष रामकुमार मेहता, पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल एवं जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, लघु उद्योग भारती के प्रकाशचंद गुप्ता, भाजपा के संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY