Sexually-harassing

केशोरायपाटन. बूंदी जिले के केशवरायपाटन उपखण्ड में मानवता को शर्मसार और पिता-पुत्री के रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला. घटना उपखंड के कापरेन थाना क्षेत्र की है. जानकारी मुताबिक क्षेत्र की एक नाबालिग ने थाने पहुंची फिर अपने ही पिता पर करीब दो वर्षों से देह शोषण करने का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने नाबालिग पीड़िता की रिपोर्ट पर पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है.
पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल मीणा ने बताया की क्षेत्र की एक युवती को उसका ही कलयुगी पिता दो वर्षों से देह शोषण कर रहा था. पीड़िता की मां जब वो एक वर्ष की थी तब ही नाते चली गई थी. तब से नाबालिग और उसका पिता ही घर में रहते थे.13 वर्षीय पीड़िता आठवीं कक्षा की छात्रा है. उसने बीते रोज गांव की ही रिश्तेदार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पूरे मामले से अवगत करवाया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पुलिस उपाधीक्षक को पूरा मामला बताया. तो पुलिस ने पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है.
– प्यार का दुश्मन बन बैठा बाप
भरतपुर के रहने वाले एक कपल की बेटी का पिता ही उसका दुश्मन बन गया और उसे मारने के लिए उस पर ऑटो तक चढ़ाने की कोशिश की. यह कपल अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं इसलिए घरवालों के न मानने पर दोनों ने 22 फरवरी 2022 को घर से भागकर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में कोर्ट मैरिज कर ली. वहीं, शादी के बाद भरतपुर वापस आकर दोनों साथ रहने लगे और शादी के चार महीने बाद लड़की गर्भवती हो गई. यह दोनों मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं और लड़का हिंदू धर्म और लड़की मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती है.
यह पूरा मामला मथुरा गेट थाना क्षेत्र के सहयोग नगर से जुड़ा है. वहीं, इस कपल मदद के लिए पुलिस से गुहार लगाई, जिसके बाद कोर्ट ने कहा कि दोनों बालिग हैं और साथ रहना चाहते हैं इसलिए ये दोनों साथ रह सकते हैं, लेकिन लड़की के पिता को यह रिश्ता कई मंजूर नहीं था. इसी के चलते यह कपल एक दिन डॉक्टर से चैकअप कराकर लड़की कार्ड बनवाने जा रहे थे. वहीं रास्ते में लड़की के पिता ने इन पर ऑटो चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की. जानकारी के अनुसार, लड़की के पिता एक ऑटो ड्राइवर है.

LEAVE A REPLY