नयी दिल्ली। पिछले तीन मैचों में हार से आहत दिल्ली डायनामोज बेहतरीन फार्म में चल रही एफसी गोवा के खिलाफ कल यहां हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेगी। डायनामोज को हालांकि जीत के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा क्योंकि एफसी गोवा पिछले दो मैचों में जीत के बाद उत्साह से लबरेज है और अगर उसकी टीम अपने इस अभियान को जारी रखती है तो वह अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लेगी। गोवा ने अब तक जितने भी मैच जीते हैं हर मैच में तीन गोल किए हैं। गोवा के हिस्से सिर्फ एक हार है। गोवा के पास फेरान कोरोमिनास और मैनुएल लालजारोटे के रूप में दो बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
कोरोमिनास ने इस सत्र में अभी तक सात गोल किए हैं और वह सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं तो मैनुएल के नाम चार गोल हैं। गोवा ने अभी तक 13 गोल किए हैं जिसमें से 11 गोल इन दो खिलाड़ियों के नाम पर दर्ज हैं। स्पेन के निवासी और गोवा के कोच सर्जियो लोबेरा के लिए चिंता का विषय एक ही है और वो है क्लीन शीट हासिल करना। उन्होंने चार मैचों में एक भी क्लीन शीट हासिल नहीं की है। लेकिन लोबेरो के प्रतिद्वंद्वी कोच मिग्युएल एंजेल पुर्तगाल के सामने और भी कड़ी चुनौतियां हैं। चार मैच में उनकी टीम के केवल तीन अंक हैं और दस टीमों के बीच सातवें स्थान पर हैं। डायनामोज की टीम की सबसे बड़ी परेशानी उसके खिलाड़ियों की गोल करने में नाकामी रही है जबकि मैदान पर अधिकतर उसका दबदबा बना रहता है।