जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की सीकर टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए सेवद बड़ी तहसील जिला सीकर की महिला पटवारी को परिवादी से तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की सीकर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी बुआ की ओर से किये गये हक त्याग का नामान्तरकरण दर्ज करने की एवज में महिला पटवारी उर्मिला फगेडिया की ओर से चार हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है। एसीबी की सीकर टीम के पुलिस उप अधीक्षक रविन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए महिला पटवारी उर्मिला फगेडिया को तीन हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि महिला पटवारी उर्मिला फगेडिया की ओर से एक हजार रुपये की रिश्वत राशि पूर्व में ही सत्यापन के दौरान परिवादी से वसूल ली गई थी।

LEAVE A REPLY