Sachin Pilot
PCC chief Sachin Pilot, Robert Vadra, ground scam, CBI probe, abuse

जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश में कृषि एवं किसान की दुर्दशा के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने शासन में आने के बाद डिग्गी निर्माण. बूंद.बूंद सिंचाई व सोलर पम्प सेट पर मिल रही सब्सिडी को अप्रत्याशित रूप से घटा दिया है, जिसके कारण प्रदेश के किसानों पर विपरित प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि ना सिर्फ सब्सिडी को ही घटाया गया है वरन् योजनाओं हेतु शेष बची सब्सिडी भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यों के पूरा होने से पहले ही सब्सिडी का पैसा किसानों से एनओसी प्राप्त किये बिना प्रशासन की मिलीभगत से डीलर के एकाउन्ट में ट्रांसफर कर दिया गया। इस सम्पूर्ण घोटाले में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की सब्सिडी प्रशासन की मिलीभगत से फर्जीवाडे की भेंट चढ़ी। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में किसानों को खाद और बीज मांगने पर लाठियां मिली। आपदा का मुआवजा नहीं मिलने से साठ से ज्यादा किसान अब तक आत्महत्या कर चुके हैं। गत् दिनों झुन्झुनंू के एक किसान ने कर्जे में डूबे होने के कारण आत्महत्या कर ली थी और कल ही संसद के बाहर हनुमानगढ़ के एक किसान ने आत्म हत्या करने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि सरकार किसान हितैषी होने का दावा तो करती है लेकिन सच्चाई यह है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसान के हितों के साथ समझौता कर उसे मरने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि ड्रिप सिंचाई योजना के लाभार्थी किसानों के साथ हुआ विश्वासघात भाजपा सरकार के किसान हितैषी होने के दावे की पोल खोल रहा है।

LEAVE A REPLY